Thursday, April 5, 2012

महावीर जयंती पर निकली प्रभातफेरी


अररिया : जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने प्रभातफेरी निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ निर्धारित स्थल तेरापंथ भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। प्रभातफेरी में शामिल सफेद वस्त्र व पीले वस्त्र में पुरूषों व महिलाएं महावीर के संदेशों को जनजन तक पहुंचायेंगे आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण व महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात वयोवृद्ध मूलचंद जी मालू का स्थानीय सभा के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कल्पना चिंडालिया, सरिता बेगवानी, प्रेरणा बेगवानी, अंकित विनय, मनोज बरडिया, मनोज झावक, कोमल, खुशबू, सुशीला देवी दुधेडिया, सुरभि, गुंजन बैद, नरेन्द्र हीरावत, कविता बोथरा, भैरूदान भूरा, राजू दुधेडिया, सागरमल चिंडालिया आदि ने अपने संबोधन में भगवान महावीर के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रस्तुति के लिए महिला मंडल द्वारा कन्या मंडल की सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चोरडि़या ने किया।
बाक्स के लिए
निष्ठावान श्रावक को किया गया सम्मानित
अररिया:
महावीर जयंती के अवसर पर तेरापंथ के निष्ठावान श्रावक सौ वर्षीय मूलचंद मालू को जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से सम्मानित किया गया। जयंती पर जहां लोगों ने प्रभात फेर निकाली वहीं सौ वर्ष पूरा होने पर सूजानगढ़, राजस्थान के मूल निवासी मूलचंद मालू को सभा की ओर से शाल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांति लाल जैन, सभा के अध्यक्ष सागर मल चिंडालिया, मंत्री ख्ेामकरण बेगवानी, हनुमान मल जैन, भेरोदान भूरा, युवराज छाजड़ व महिला सदस्य व तेरापंथ युवक परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment