सिकटी (अररिया) : स्थानीय विधायक द्वारा अंचल अधिकारी पर लगाये गए आरोपों की जांच पूरी कर ली गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर आरोपों की जांच के लिए नियुक्त वरीय उपसमाहत्र्ता सह डीसी एलआर तौकीर अकरम ने जांच रिपोर्ट डीएम एम सरवणन को सौंप दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर वरीय उपसमाहर्ता मो. अकरम ने बताया कि विधायक द्वारा सीओ एस के पांडे पर जमीन बंदोबस्ती, महादलित की भूमि क्रय व दाखिल खारिज जैसे मामले में पैसे की उगाही आदि दस आरोप लगाए गए थे जिसकी स्थल जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी के सूपूर्द कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया। ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक आनंदी प्र. यादव ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर सिकटी सीओ पर दस आरोप लगाये थे। इससे पूर्व सिकटी सीओ श्री पांडे ने विधायक श्री यादव पर जान से मारने, सरकारी काम में बाधा डालने व सिकटी छोड़ने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
0 comments:
Post a Comment