Saturday, April 14, 2012

अवैध दवा कारोबार धड़ल्ले से

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में अवैध दवा का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इससे गाढ़ी कमाई के पैसों से दवा खरीदने वाले मरीज ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं बिना अनुज्ञप्ति के बिना किसी भय के इस व्यवसाय से जुड़े दर्जनों व्यवसायी दिन दुना रात चौगुना तरक्की कर रहे हैं। संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन अनजान बना हुआ है। जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। वहीं आमजनों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रखंड मुख्यालय में मात्र दस दवा दुकानदारों को ही अनुज्ञप्ति है जबकि आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानें बिना अनुज्ञप्ति की चलने की बात बतायी जा रही है। प्रखंड के कलियागंज, कनखुदिया, उरलाहा चौक, अठियाबाड़ी चौक, धर्मगंज चौक, सोहागपुर, सोहंदर, किशन चौक, डेंगा चौक सहित विभिन्न गांव में भी बिना अनुज्ञप्ति की दवा दुकानें कुकुरमुत्ते की तरफ फैला हुआ है जो झोला छाप चिकित्सकों की सलाह पर मनमाने ढंग से दवा बेचते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न चौक चौराहों की पान दुकान, किराना दुकान से भी युवा वर्ग को कोरेक्स, फैंसीडिल, कोस्कोपिन आदि अल्कोहल दवा के खाली बोतल देखे जा सकते हैं। जो कफ सिरप उन्हें उक्त दुकानों से भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। 

0 comments:

Post a Comment