Thursday, April 12, 2012

सफाई के लिए नप में आए आधुनिक वाहन


फारबिसगंज(अररिया) : बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग से आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत फारबिसगंज नगर परिषद को कूड़ा उठाने के लिए दो मैजिक वाहन तथा कचड़ा सफाई और प्रबंधन हेतु एक आधुनिक गारबेज काम्पेक्टर वाहन उपलब्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विभाग द्वारा नगर परिषद को जेसीबी मशीन, सेक्शन मशीन एवं कई बड़े डस्टविनों की आपूर्ति की गयी थी जिससे शहर में सफाई एवं विकास कार्य को गति मिली है।
वहीं बरसात के मद्देनजर अतिरिक्त सफाई कर्मियों द्वारा मुख्य नालों के साफ सफाई का कार्य भी जारी है। ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। हालांकि कुछ वार्डो में साफ सफाई का कार्य मनोनुकूल नहीं होने के कारण यहां के वार्ड पार्षदों को लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। खासकर कुछ वार्डो में लावारिश सुअरों का अबाध विचरण क्षेत्र बन जाने के कारण भी वार्डवासियों में काफी आक्रोश बना हुआ है।

0 comments:

Post a Comment