Thursday, April 12, 2012

जाम की समस्या से रानीगंज वासी परेशान


बसैटी (अररिया) : सड़कों का अतिक्रमण के कारण रानीगंज काली मंदिर चौक व भरगामा मोड़ पर नित दिन जाम की समस्या से यात्री सहित बाजार वासी परेशान रहते हैं। बाजार वासियों ने जाम से मुक्ति दिलाने को ले अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
बाजार वासी रमेश मंडल, मंटू कुमार, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि काली मंदिर चौक के समीप चौराहा पर सड़क के किनारे ठेला पान, चाय, फल आदि की दुकानें लगे रहते हैं। वहीं, इस मार्ग से पूर्णिया, सुपौल, नेपाल, अररिया की ओर वाहनों का आना-जाना बराबर होता रहता है। काली मंदिर चौराहा पर तीनों चारों दिशाओं से आने वाले वाहन से घंटों जाम की समस्या बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि अवैध दुकान हटाएं जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या कम हो सकती है। चिकनी चौड़ी सड़क होने के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना भी हुआ करती है। अतिक्रमण हटाने से दुर्घटनाएं भी कम हो सकती हैं। बाजार वासियों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment