Thursday, April 12, 2012

रेणु महोत्सव: अररिया गौरव से सम्मानित हुए 40 पुरोधा


अररिया : स्थानीय सुभाष स्टेडियम में भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ तथा पुस्तक मेला समिति द्वारा 6 अप्रैल से आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव में गुरुवार की शाम जिले के लिए काफी ऐतिहासिक रही। इस शाम जिले के सामाजिक व सांस्कृतिक मजबूती के लिए काम करने वाली 40 शख्शियतों को सम्मानित किया गया।
पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा गठित चयन उप समितियों द्वारा जो पैनल तैयार किया गया, उसमें कई पुरोधा के नाम शामिल हैं। सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, कर्नल अजीत दत्ता आदि मौजूद थे। मेला में समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए अखिलेश्वर कुमार, हंसराज प्रसाद, अब्दुस सलाम, पंडित कृष्णकांत तिवारी, मो. शाद अहमद शाद, पारस चन्द्र भारती, अजहरूल हक व शैलेन्द्र शरण को सम्मानित किया गया वहीं कला एवं संस्कृति क्षेत्र में शिवचंद कलाकार दीन रजा अख्तर, गोपाल कु. यादव, संजय ठाकुर, मिथिलेश कुमार व अतुल कुमार, साहित्य क्षेत्र में विनोद तिवारी, मो. ताहा, डा. अशोक कु. आलोक, डा. फरहत आरा, बसंत कु. राय, डा. अनुज प्रभात, विश्वनाथ श्रीवास्तव, हरिशचन्द्र सिंह, शमीम राव सारथी, पत्रकारिता क्षेत्र में प्रो. राधा रमण चौधरी, डा. मोती लाल शर्मा, डा. एनके दास, डा. एनएल दास, व डा. अशोक कुमार झा, कृषि क्षेत्र में डा. केपी सिन्हा, चिकित्सा क्षेत्र में डा. वीपी वर्मा व डा. कमलेश्वर तिवारी एवं खेल के क्षेत्र में नसीम जमाल नकी, मानिक चंद डे, प्रवीर कु. विश्वास, तमाल सेन तमाल, अजय सेन गुप्ता, सनाउल्ला, अरुण किशोर प्रसाद तथा शतरंज की रानी कुमारी गरिमा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, सीजेएम सत्येंद्र रजक, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण, संयोजक राज राघव, मीडिया प्रभारी सुशांत पांडे, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भोला पंडित, प्रणयी, चौधरी भगवंत, ठाकुर शंकर कुमार, ओम प्रकाश सोनू, अनवरी खातुन सहित कई लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर मैथिली विवाह गीतों के सीडी एलबम हे बरियाती साजू का विमोचन भी किया गया। गीतों को सुप्रसिद्ध गायिका रेखा चौधरी ने स्वर दिया है। इस अवसर पर उनके पति व छपरा में बीडीओ पद पर कार्यरत सत्येंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment