Friday, April 13, 2012

बाबाजी कुटिया पर अष्टयाम 17 से

अररिया : श्रीश्री 108 पवनसुत हनुमान मंदिर, परमान नदी के तिरसुलिया घाट बाबाजी कुटिया के प्रागंण में महाअष्टयाम 17 अप्रैल से दिनांक 22 अप्रैल तक आयोजित होगा। मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के परम पूज्य साधक श्री नानू बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महाअष्टयाम लगातार 22वें वर्ष में बाबाजी कुटिया पर हो रहा है। जिसमें 25 कीर्तन मंडली अररिया व नेपाल से भाग लेंगी। बाबा ने बताया कि 16 अप्रैल सोमवार से मानस पाठ एवं 17 अप्रैल मंगलवार से अष्टयाम प्रारंभ हो जायेगा तथा दिनांक 22 अप्रैल रविवार को हवन एवं पूर्णाहुति के बाद विसर्जन होगा तथा भंडारा होगा। श्री नानू बाबा बताते हैं कि हनुमान मंदिर में श्री राधा कृष्ण एवं श्री सीताराम जी की युगल मूर्ति स्थायी रूप से स्थापित किया गया है, जो भक्तों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र है। हर वर्ष बाबाजी कुटिया के प्राकृतिक वातावरण में मुक्ति धाम स्थल पर हनुमान मंदिर में आयोजित महा अष्टयाम में लाखों श्रद्धालु जन उत्साह के साथ भाग लेकर हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन में शामिल होते हैं।

0 comments:

Post a Comment