Friday, April 13, 2012

नया सत्र शुरू, पाठय-पुस्तकों का पता नहीं

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के 207 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के 63 हजार बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक नही मिल पाई है। इस बात की पुष्टि पाठ्य पुस्तक प्रभारी मो. कलीमउद्दीन ने की है।
मो. कलीमउद्दीन ने बताया कि जिला से प्रखंड को पुस्तक नही मिली है प्राप्त होते ही विद्यालयवार बांट दी जायेगी।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बेमानी: विगत शैक्षिक सत्र से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभियान जोर शोर से चल रहा है जिसके एक महत्वपूर्ण सूचक छात्रों तक पाठ्य पुस्तक की पहुंच सुनिश्चित करना है। किंतु जब बच्चों के हाथ में शुरू से ही किताब हाथ में नही होगी तो जितने दिनों की कक्षाओं की घंटी में बिना किताब का अध्ययन छात्र करेंगे उसकी भारपाई आगे की घंटियों में कैसे होगी। यह बताने को शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी तैयार नही है। जबकि शिक्षा का अधिकार के नए पाठ्यक्रम का घंटीवार पाठ निर्धारित कर रख गया है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद छात्रों को समय पर किताब नही मिलता है तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी?

0 comments:

Post a Comment