Thursday, April 12, 2012

पीआरएस पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

अररिया : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कुसियारगांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विभिन्न योजना में मनरेगा सचिव द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने यह शिकायत जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में भी देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना संख्या 16/10-11 में प्राक्कलित राशि के 4.60 लाख में 3.75 लाख की निकासी पीआरएस रूपम कुमारी द्वारा कर ली गयी है। लेकिन कार्य की प्रगति नगण्य है। सड़क में कहीं कहीं मिट्टी डाला गया है जबकि उक्त सड़क में अभी भी बहुत कार्य बाकी है। ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत संपन्न होने वाले तमाम कार्यो की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि जमीनी जांच हो तो इस पंचायत में व्यापक अनियमितता का मामला उजागर होगा।

0 comments:

Post a Comment