कुर्साकांटा (अररिया) : पशुओं में जानलेवा बीमारी चौमसिया (खुरहा) रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग पटना द्वारा इन दिनों प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है।
पर्यवेक्षक डा. घनश्याम मौर्या, एपीओ डा. शशि भूषण व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. राम प्रसाद सिंह ने चल रहे कार्यो से संतोष व्यक्त किया, निरीक्षण के क्रम में वे शंकरपुर व कपड़फोड़ा में चल रहे वैक्सन शिविर में जांच किया, उन्होंने एफएमडी बचाव का सर्वोत्तम विकल्प बतलाया।
0 comments:
Post a Comment