Saturday, April 14, 2012

बैंक के बाहर बिचौलियों ने किया हंगामा, अफरा-तफरी



फारबिसगंज(अररिया) : इंदिरा आवास की राशि निकासी को लेकर बैंकों में पिछले कुछ दिनों से जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। जिसको लेकर बैंकों के बाहर भीतर बिचौलियों की चहल-कदमी भी बढ़ी हुई है। इस बीच सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बाहर तथा अंदर शुक्रवार को हो हंगामा व अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। कुछ देर के लिए बैंक के बाहर बिचौलियों, लाभुकों और परिजनों के बीच आपस में हंगामा भी हुआ। मौके पर बैंक के सुरक्षाकर्मी व पुलिस बल नहीं रहने के कारण अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी। मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद सीबीआई में बीडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेएसएस सुनील प्रसाद बिना पुलिस फोर्स के ही बिचौलियों और अवांछित भीड़ को बैंक के मुख्य द्वार से तितर-बितर करते नजर आये। फिर भी बिचौलिए व महिला लाभुक के परिजन मौके से नहीं हटे। हंगामे व कुव्यवस्था के बीच इंदिरा आवास की राशि बांटी जाती रही। महिला की जगह पुरूष भी कतारबद्ध हो रहे थे। नयी व्यवस्था के तहत अब बीपीएल परिवार की महिला सदस्य के नाम से ही इंदिरा आवास और बैंक में राशि का आवंटन होना है। सीबीआई में आरटी मोहन पंचायत और ढोलबज्जा पंचायत के लाभुकों को राशि पिछले चार दिनों से बांटी जा रही है। इधर हो हंगामा और अफरा-तफरी के बावजूद दोपहर बाद तक पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी थी। मौके पर दंडाधिकारी लाचार और बेबश तमाशा देखते रहे। वहीं, बिचौलिए लाभुकों का निकासी फार्म भरकर अपनी जेब गरम करते रहे।
इधर सीबीआई के शाखा प्रबंधक कपिलदेव साह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था नहीं किए जाने से बैंक का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना को कई बार सुरक्षा बल मुहैया कराने का आग्रह किया गया, लेकिन बल की कमी का रोना रोते हुए अधिक कोई बल नहीं भेजा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के भीतर कोई बिचौलिया नहीं है तथा बाहर किसकी भीड़ है उन्हें मालूम नहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना की राशि सिरदर्द साबित हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment