अररिया : शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा के मौके पर ही अररिया शहर में विद्या दान के लिए एक प्राइवेट स्कूल का उदघाटन हुआ। आवासीय जानकी पब्लिक स्कूल का उदघाटन वार्ड नंबर पंद्रह के वार्ड पार्षद रेशमलाल पासवान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि आज हर मनुष्य के लिए शिक्षा आवश्यक बन गया है। उन्होने कहा कि बढ़ती आबादी के लिए स्कूल की भी आवश्यकता है। श्री पासवान ने स्कूल संचालक को स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं इस मौके पर जानकी पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार साह ,प्रिसिंपल रिंकी देवी , उपप्राचार्य विनय कुमार झा ने बताया कि स्कूल सीबीएसई पाठयक्रम पर आधारित है और नर्सरी से अष्टम तक पढ़ाई की व्यवस्था है। इस अवसर पर सौखी लाल यादव कुर्बान अली ,गौतम सिंह, चंदन राय,रचना देवी ,मोनिका कुमारी,आदि मौजूद थे।
Sunday, January 29, 2012
आठ घर जले, 70 हजार नगद सहित ढाई लाख की क्षति
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर ग्यारह में शनिवार की रात्रि अचानक लगी आग में आठ घर व नकदी समेत लगभग ढ़ाई लाख की संपति का नुकसान हुआ है। अग्निपिड़ितों में फुलमोहम्मद ,नजाम,जाबुल,आसिम,शफु,मोसमात जनबी व मुर्तजा शामिल हैं। पथराबाड़ी मुखिया वसीम राजा व उपमुखिया अरशद आलम ने बताया कि फुलमोहम्मद के घर में रखा लगभग सत्तर हजार नकद राशि भी जल गये जो उनके पुत्र द्वारा दिल्ली से भेजा गया था। मुखिया श्री राजा ने घटना की सुचना सीओ अबुल हुसैन को देते हुए अग्निपीड़ितों के लिए इन्दिरा आवास की मांग की है।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर बैरगाछी पुलिस ने शुक्रवार की रात सिकटी जाने वाली मार्ग पर पुल के निकट गश्ती के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिये ले जा रहे एक व्यक्ति को दबोचने में सफलता पायी है। दबोचे गये धीरेन्द्र शर्मा अररिया बस्ती का रहने वाला बताया गया है। पुलिस के समक्ष उन्होंने शराब के अवैध धंधा में लिप्त रहने की बात स्वीकार की है। बैरगाछी में पदास्थापित एस आई सज्जाद हुसैन से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि सायकिल पर कई बोरों में शराब ले जाया जा रहा है। इस सुचना पर जब पुल के निकट घेराबंदी की गई तो तलाशी के क्रम में बोरे में देशी व विदेशी शराब पाये गये। जब्त शराब में 30 पाउच देशी , 12 नारंगी पाउच, मेकडेवल आदि की कई बोतलें शामिल है।
तीस को लाटरी के जरिये होगा शिक्षक पदस्थापन
अररिया : सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य भर में वेतनमान पर बहाल किये जा रहे 34540 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति में विभाग ने नया नियम लागू कर दिया है। अररिया जिले में सात सौ से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जिसमें 260 उर्दू कोटि में नियुक्त होंगे। उर्दू कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों का कागजातों का सत्यापन सम्पन्न हो गया है। शिक्षा विभाग ने उर्दू कोटि में पदस्थापन के लिए लाट्री का सिस्टम लागु कर दिया है। इधर विभाग के प्रधान सचिव के पत्र संख्या 76 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिक ारी ने जिले में उर्दू कोटि के सभी अभ्यर्थियों के लिए विकलांग को छोड़कर 30 जनवरी से हाई स्कूल अररिया में लाटरी कराने का कार्यक्रम रखा है। इधर डीपीओ सह प्रभारी डीइओ बसंत कुमार ने बताया कि 30 जनवरी को लाटरी में भाग नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। श्री कुमार ने यह भी बताया कि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय का चयन कर पदस्थापन के लिए आवेदन की तिथि भी तीस जनवरी को ही निर्धारित की गई है।
वाहनों की भिड़ंत में आधा दर्जन यात्री घायल
जोगबनी (अररिया) : सवारी व स्कार्पियो के बीच सीधी टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों में स्कार्पियो चालक टुनटुन कुमार भी शामिल हैं। घटना शनिवार को अमौना के पास की है।
जानकारी के अनुसार जोगबनी से गया के लिए भाड़े पर जा रही प्राइवेट नई स्कार्पियो की फारबिसगंज से आ रही सवारी गाड़ी से अमौना के पास भिड़ंत हो गयी। इससे स्कार्पियो का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं इसमें बैठे चालक व आगे बैठे यात्रियों का सर फट गया। दोनों वाहनों के यात्रियों को हल्की चोट लगी है।
मेले में हुआ सर्कस का उद्घाटन
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में चल रहे काली पूजा मेला में शुक्रवार की संध्या मरीयम सर्कस का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मेला ठेकेदार मो. तौहिद आलम, मरीयम सर्कस के प्रोपराइटर शेश मेरी प्रबंधक रघुनाथ दत्त, उपाशंकर भगत, जावेद अंसारी, शंकर भगत, गुलाम शरवर, मोज्जमील, वाहिद अंसारी, शंकर भगत, गुलाम शरवर, मोज्जमील, वाहिद अंसारी, मो. एहतासाम सहित दर्जनों की संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन के मौके पर सर्कल के जबांज कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हैरत, अंगेज, कारनामों से दर्शकों ने दांतो तले अंगुलियां दवा ली। तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मौत का कुआं जैसे जोखिम भरे प्रस्तुति दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर सर्कस के प्रबंधक रघुवीर दत्त ने कहा कि सर्कस मनोरंजन के साथ नये-नये प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य करती है। कहा कि सर्कस संचालकों के बीच आइटम को लेकर रस्साकसी की नौबत आ गई थी। किंतु समय के साथ इसमें काफी बदलाव कर दिये गये।
सहरसा से अपहृत युवती बरामद, एक गिरफ्तार
नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र के मिरदौल गांव से नरपतगंज थाना पुलिस ने अपहृत युवती समेत युवक कर अपने हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि अपहृत युवती नेहा कुमारी एवं युवक रजनीश कुमार दोनों के बीच प्रेम का मामला था। ज्ञात हो कि अपहृत युवती नेहा कुमारी का अपहरण 19 जनवरी को ही हुआ था जिस कारण युवती के परिजनों ने सहरसा सोनवर्षा थाना में अपहरण का मामला कांड संख्या 07/12 का मामला दर्ज करवाया था। वहीं अपहृत युवक का मोबाइल नेटवर्क के लोकेशन के आधार पर पता चला कि युवक 26 जनवरी को युवक मिरदौल पथराहा, फुलकाहा, महथावा में है। अररिया एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर डीएसपी के नेतृत्व में बरामदगी का अभियान चलाया गया। जिसमें नरपतगंज थाना, फुलकाहा थाना एवं भरगामा थाना के अधिकारी शामिल थे। अपहृत युवती एवं युवक दोनों की बरामदगी मिरदौल गांव से शनिवार की सुबह की गयी। एसपी शिवदीप लांडे के द्वारा नरपतगंज थाना पहंचकर पूछताछ कर नरपतगंज पुलिस ने बरामद युवक तथा युवती को सहरसा के सोनवर्षा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
श्रद्धा के साथ गूंजे वीणा वादिनी की आराधना के स्वर
जोकीहाट/रेणुग्राम/नरपतगंज (अररिया) : वीणा वादिनी वर दे की वंदना व भक्ति गीतों से प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। जोकीहाट बाजार, जहानपुर, गैरकी, किशनपुर, उदाहाट, चकई, काकन, सिमरिया, महलगांव आदि गांवों के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। पूजा पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में क्षेत्र के स्कूलों, चौक-चौराहों, विभिन्न गावों के घरों, दरवाजों पर श्रद्धा के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर सिमराहा, वारा, घोड़ाघाट, रमई, तिरसकुंड आदि स्कूलों सहित सभी मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिमा स्थापित कर मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई। इसको लेकर कई जगह खुबसूरत पंडालों का निर्माण किया गया। वहीं फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सहज बसुधा केन्द्र पर आयोजित सरस्वती पूजा आस-पास के कई गांवों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है। पूजा स्थल पर पहाड़ पर मां वैष्णों देवी, मां सरस्वती की प्रतिमा, काशी विश्वनाथ मंदिर, वरुणेश्वर स्थान आदि का सुंदर चित्रण पेड़-पौधे के अलावा कृत्रिम तालाब में वास्तविक बत्तख एवं मछली तैरता हुआ का दृश्य लोगों में कौतुहल का विषय बना है।
नरपतगंज संसू के अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना की जा रही है। यह पूजा अर्चना नरपतगंज में मधुरा उत्तर पंचायत राय टोला, पुराना बाजार ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल आदि जगहों पर आकर्षक पंडाल पर डेकोरेशन किया गया है। इस पूजा के सजावट में सबसे अधिक कुम्हार द्वारा बनाये गये मिट्टी के घड़ों से किया जाता है। इस घड़ा के माध्यम से कम खर्च में अच्छी सजावट हो जाती है। सजवाट कर रहे विजय कुमार साह, नवनीत कुमार, सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि महंगाई के कारण मां शारदे की पंडाल एवं सजावट में पहले की अपेक्षा कमी आई है। परंतु मा सरस्वती की कृपा से कुछ अच्छा ही हो गया। इस अवसर पर कई संस्थानों में रात्री को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
बसंत पंचमी के दिन हुआ धर्मगंज मेले का उद्घाटन
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को प्रसिद्ध धर्मगंज मेला का उद्घाटन मां सरस्वती की पूजा के उपरांत सीओ अरुण कुमार व जिप सदस्य पति अवधेश झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ज्ञात हो कि अररिया जिला के धर्मगंज मेला को पूर्व में सोनपुर मेला के बाद बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त था, किंतु करीब एक दशक से प्रशासनिक उदासीनता व अन्य कतिपय कारणों से यह अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। उद्घाटन के पश्चात सीओ श्री कुमार व जिप सदस्य पति श्री झा ने आमजनों से इस मेला के गौरवशाली इतिहास का बखान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मेला लगवाने हेतु सहयोग की अपील की।
मौके पर मो. युनिस, परमानंद यादव, सर्वण चौधरी, वीरेन्द्र ऋषिदेव, गिरनंद मंडल, सीआई अशोक कुमार, अंचल नाजिर जायप्रकाश सरदार, राजस्व कर्मचारी कमरूल होदा, अशोक झा, अकेश्वर मंडल आदि मौजूद थे।
श्रद्धा के साथ हुई मां विद्या दायिनी की पूजा
फारबिसगंज/रानीगंज/जोगबनी/पलासी/(अररिया) : बसंत पंचमी को लेकर शनिवार को फारबिसगंज नगर सहित पूरे अनुमंडल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों में विद्या देवी की भव्य प्रतिमा को स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज स्थित श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, अपूर्णा बाल विद्या मंदिर, शिशु विकास मंदिर, फंडामेंटल पब्लिक स्कूल, शिशु शिक्षा सदन, एमपीएस, ली एकेडमी, जिला स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों, पूजा समितियों में अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं, भक्तजनों को पूजा अर्चना व प्रसाद ग्रहण को लेकर तांता लगा रहा है। इस मौके पर कई विद्यालयों में कीर्तन-भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
रानीगंज जाप्र के अनुसार शनिवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में मां शारदे की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव से किया गया। शिक्षण संस्थान, गली मुहल्ले तथा घरों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर छात्र-छात्राओं ने पूजन किया।
सरस्वती पूजा महोत्सव को लेकर शनिवार को सुबह से ही हर ओर चहल-पहल एवं उत्सवी माहौल था। खासकर स्कूली छात्र-छात्राएं नये रंग-बिरंगे कपड़ों में पूजा की थाली के साथ पूजा स्थलों पर पहुंच गये थे। पूजा अर्चना के दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्या की देवी सरस्वती के सम्मूख शिक्षा के क्षेत्र में कौशल कायम करने की प्रार्थना की। प्रभात शिक्षण संस्थान, शांति निकेतन, सारथी निशन स्कूल, आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर, थाना मध्य विद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों में पूजा अर्चना की गयी।
जोगबनी निप्र के अनुसार सीमावर्ती जोगबनी में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों सहित सभी विद्यालयों एवं युवा संघ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना किया।
पलासी निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा शनिवार को हर्षोल्लास पूर्वक किया जा रहा है। इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय सहित, कलियागंज, मालद्वार, कनखुदिया, बरदबट्टा, सोहन्दर आदि गांवों में मां शारदा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है।
तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ का आयोजन
पलासी (अररिया) : प्रखंड के सोहन्दर-भदौना गांव में श्री राम शर्मा आचार्य के जन्म शताब्दी को लेकर बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार से अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवचन कर्ता के रूप में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि धर्मनाथ झा, राजेश अग्रवाल, नंद लाल ठाकुर आदि मौजूद थे। इस बाबत संस्था से जुड़े कुमार रंजीत ने बताया कि शुक्रवार को शोभा कलश यात्रा निकाली गयी। शनिवार को हवन यज्ञ, दीप यज्ञ के पश्चात प्रवचन तथा रविवार को पूर्णाहुति होगी।
बुराईयों पर जीत से ही मिलेगी सही आजादी: बहन उर्मिला
अररिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल-फलह एकाडमी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात ब्रहमाकुमारी उर्मिला बहन ने कहा कि भारत सोने की चिड़ियां थी लेकिन अंग्रेजों की दो सौ साल की दासता ने भारत को काफी लूटा लेकिन भारत फिर से सोने की चिड़ियां बनेगी। सभी वीर पुरुष ने भारत को आजाद कराया। जिससे हम आज स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता की श्वांस ले रहे है। लेकिन हमारी सच्ची स्वतंत्रता तभी होगी जब हम बुराइयों पर जीत पायेंगे। हर व्यक्ति आजू बुराईयों में जकड़ा है और माया के परतंत्र है। हम गणतंत्र दिवस पर इस भारत के झंडे के नीचे यह संकल्प ले कि हमें अपने अंदर की बुराईयों को समाप्त करना है।
इस अवसर पर रहिका टोला, रजोखर स्थित अल-फलह एकेडमी के डायरेक्टर एखलाकुर रहमान ने कहा कि इस पिछड़े इलाके में मैने स्कूल इसलिए खोला कि लोगों में शिक्षा का विकास हो। धन कमाना मेरा उद्देश्य नहीं। मौके पर वार्ड आयुक्त तेतर पासवान, संजय गुप्ता, गौतम साह, पूर्व मुखिया मुर्तुजा, डा. जाबीर, डा. मंजर आदि उपस्थित थे।
बेहद भावुक क्षणों में गरिमा ने त्यागा घर-द्वार
फारबिसगंज (अररयिा) : बेहद भावुक क्षणों में माता-पिता, भाई-बहन, सखी-सहेलियों के लिये गरिमा बोथरा पराई हो गई। शनिवार को दीक्षा कार्यक्रम स्थल पर जाने से पहले घर पर जैन धर्म के अनुसार विधि पूर्वक गरिमा की विदाई हुई। घर पर हीं गरिमा का मुंडन हुआ। कल तक खूबसूरत कपड़ों में सजी रहने वाली गरिमा ने शनिवार को सफेद वस्त्र धारण कर लिए। मौके पर मां इचरज देवी की आंखों के आंसू रुक ही नही रहे थे। पिता प्रदीप बोथरा, दादा-दादी, भाई, चाचा-चाची की तो मुंह की आवाज ही जैसे गुम हो गई थी। जिस बच्ची को उन्होंने बड़े नाज से पाला था आज हुई लाडली बच्ची हमेशा के लिये घर-द्वार, माता-पिता, सांसारिक सुख त्याग कर वैरागन हो गयी थी। घर से महज एक सफेद वस्त्र में निकल पड़ी 20 वर्षीय गरिमा। इस अवसर पर वहां मौजूद सभी महिला-पुरुष भावुक हो उठे। सभी आंखे नम हो गई। कम उम्र में ही कठोर और अत्यधिक संयमित जीवन अपना लेने की चर्चा लोगों की जुबान पर रही। साधुमार्गी जैन संघ तथा सकल जैन समाज के द्वारा दीक्षार्थी बहन गरिमा उर्फ साध्वी गुंजन श्री जी के उज्जवल साध्वी जीवन की कामना कार्यक्रम के दौरान की। कार्यक्रम का संचालन महेश नाहटा ने किया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर हुआ वृक्षारोपण
जोकीहाट:(अररिया) : गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोडै़ल में प्रधानाध्यापक साबिर आलम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के इस पहल को सराहते हुए कहा कि वृक्षों की कमी से आज पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उधर नालेज प्वाइंट ऐकेडमी काकन में डायरेक्टर शमशाद आलम ने मेहनत के बल शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कई पुरस्कार वितरित किये ।इस दौरान बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बीबीसी न्यूज,नाटक, संगीत आदि का प्रदर्शन बच्चों ने किया। इस मौके पर प्रबंधन कार्य रवालिद सवा एवं मंच संचालन कार्य जीवछ राम ने किया। इमामुल हिन्द एकेडमी सहित अन्य संस्थानों में भी बच्चों ने अपने-अपने जलवे दिरवाये।
आग से छह परिवार हुए गृहविहीन
बसैटी (अररिया) : बौसी थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में शुक्रवार को देर रात्रि अचानक लगी आग से छह परिवारों के आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। जिसमें मुर्गा, मुर्गी, बकरी, अनाज, कपड़ा समेत लाखों की संपत्ति आग से स्वाहा हो गया। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है। समाचार लिखे जाने तक अग्निपीड़ितों को सरकारी स्तर पर राहत मुहैया नही कराई गयी। पंचायज के सरपंच राजिया खातुन ने बताई की अग्नि पीड़ित फरीक मोहम्मद, जाबीर, वारिस, आसिक आदि के पंद्रह बकरी, तीन जर्दन मुर्गा-मुर्गी, अनाज, पकड़ा आदि जल कर राख हो गये घर से कुछ भी नही निकाल पाया। करीब दो बजे रात्रि में अचानक आग लगी थी। हल्ला होने तथा आग के सोले को देखकर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। इधर अंचलाधिकारी राम विलास झा ने दूरभाष से बताया कि हल्ला कर्मचारी के जांच रिपोर्ट के बाद शीघ्र राहत मुहैया कराई जायेगी।
एसपी ने की गिरफ्तार युवक से पूछताछ
नरपतगंज (अररिया) : सहरसा के सोनवर्षा थाना क्षेत्र से 19 जनवरी से अपहृत युवती की इस थाने के मिरदौल गांव से बरामदगी के
बाद इस क्रम में गिरफ्तार युवक से अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने यहां पहुंचकर उससे पूछताछ की। ज्ञात हो कि नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने थाना क्षेत्र के मिरदौल गांव से युवती को बरामद करने के बाद उसे भगाने वाले युवक को भी धर दबोचा था।
एसपी की पूछताछ में युवक ने बताया कि वे दोनों शादी कर चुके है तथा एक साथ जीने-मरने की कसम भी खा चुके है। युवक रजनीश कुमार एवं युवती नेहा कुमारी ने एसपी के समक्ष एक साथ रहने की बात कही।
वहीं, इस पूछाताछ के बाद एसपी श्री लांडे ने थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह को बैंक में बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया और कहा कि बैंकों की अवधि समाप्त होने के बाद बैंक परिसर एवं बैंक में किसी भी प्रकार का कार्य नही होना चाहिए। उन्होंने बैंकों के निकट लगे दो पहिये तथा बिना नंबर के चल रहे वाहनों पर भी कड़ी नजर रखने की हिदायत दी।
इस निरीक्षण के दौरान फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार, अनि. विपिन कुमार आदि मौजूद थे।
दीक्षा संपन्न, गरिमा बोथरा बन गयी साध्वी गुंजन श्री जी
फारबिसगंज (अररिया) : पिछले कई दिनों से फारबिसगंज में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों के बाद शनिवार को जैन समुदाय द्वारा स्थानीय नमक गोला परिसर में आयोजित गरिमा बोथरा का दीक्षा कार्यक्रम संपन्न हो गया। दीक्षा ग्रहण करने के साथ ही बहन मुमुक्षु सुश्री गरिमा बोथरा साधुमार्गी साध्वी गुंजन श्री जी बन गई। आचार्य श्री रमेश जी महाराज की सुशिष्या शासन दीपिका साध्वी, श्री आदर्श प्रभा जी मा.सा. के द्वारा हजारों महिला, पुरुषों के समक्ष विधि पूर्वक दीक्षा दिलाई गई। बेहद भावुक क्षण में संपन्न दीक्षा समारोह में गरिमा उर्फ साध्वी गुंजन के परिजनों सहित वहां उपस्थित लोगां की आंखों से अश्रुधारा बह रहे थे। इस दौरान दीक्षा से पहले गरिमा की माता इचरज देवी, पिता प्रदीप बोथरा, दादा, दादी, भाइयों से स्थानीय जैन समुदाय से गरिमा की दीक्षा के लिये आदर्श प्रभा जी द्वारा स्वीकृति ली गई। गरिमा बोथरा से अंतिम बार फिर स्वीकृति ली गई। जिस पर गरिमा ने कहा कि दीक्षा का उसके वर्षा का सपना आज पूरा हो रहा है। आदर्श प्रभाजी द्वारा गरिमा का विधिवत पांच केशों को लूंचन किया गया। सफेद वस्त्र में सभा के बीच में चौकी पर बैठी गरिमा को जैन धर्म के अनुसार मंत्रोच्चार के साथ दीक्षा दिलायी गई। जिसके बाद वह साध्वी मंडली के साथ जाकर बैठ गई। इसके साथ ही वह साध्वी बन गई। गरिमा का नया नामकरण साध्वी गुंजन श्री के नाम पर किया गया। आदर्श प्रभा सहित अन्य जैन साध्वियों के साथ साध्वी गुंजन श्री जी पैदल भ्रमण करते हुए स्थानीय समता भवन पहुंची। इस दौरान उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ सड़क किनारे तथा आगे-पीछे चल रही थी। बताया गया कि साध्वी मंडली के साथ गुंजन श्रीजी दो-तीन दिनों में नेपाल के विराटनगर प्रस्थान कर जायेगी। जहां उनका आगामी शनिवार को बड़ा दीक्षा कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही गरिमा उर्फ गुंजन अपने परिजनों को छोड़कर वैरागन हो गई।
बाक्स के लिए
सहेलियों को गरिमा से विछुड़ने का दुख
फारबिसगंज (अररिया), हप्र: दीक्षा ग्रहण कर साध्वी बन फारबिसगंज तथा यहां अपने परिजन मित्रों को अलविदा कह गरिमा बोथरा के साधुमार्ग अपनाने से उसकी खास सहेलियां जहां गर्व महसूस कर रही है, वहीं उन्हें गरिमा से विछुड़ने का दुख भी है। स्थानीय शिशु भारती विद्यालय में नर्सरी से कक्षा दसवीं तक गरिमा के साथ पढ़ी सोनाली, प्रियंका जैन, निकिता, कविता आदि ने बताया कि इस उम्र में ही संसार में सभी मोह-माया एवं भौतिक सुखों को परित्याग कर उनकी मित्र गरिमा ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति एवं आध्यात्मिक मनोभाव का जो परिचय दिया है उससे उसके मित्र-परिजन व संपूर्ण फारबिसगंज शहर गौरवान्वित है। लेकिन उन्हें इस बात की दुख है कि अब वे हमेशा की भांति अपनी प्रिय सहेली गरिमा से नही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि साधु मार्ग अपनाने को लेकर गरिमा के मन में किसी प्रकार का संशय उन्हें नजर नही आया। पूछने पर मित्रों को वह सिर्फ इतना बताती है कि मैने काफी सोच समझकर समस्त जीव के हित के लिए यह मार्ग अपना रही हूं।
वहीं गरिमा की कई शिक्षिकाएं भी इस प्रकरण के उठते ही भाव विभोर हो गई। नम आंखों से बताया कि इस नन्हीं सी उम्र में ही उसने तपस्वी का कठिन मार्ग अपना लिया है। तपमार्ग में गरिमा सफलता की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह काली अनुशासित एवं धर्मप्राण थी।
सरकारी मद से नियम के विरुद्ध हुई निकासी
बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलपूर के प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर विद्यालय विकास मद के 63000 रुपया निकासी कर बंदरबाट करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. मंडल द्वारा विद्यालय औचक निरीक्षण के बाद हुआ। जांच के करम में बीओ श्री मंडल ने पाया कि प्रधानाध्यापक मदन लाल मेहता कर्ण ने विद्यालय विकास मद के 63000 रुपया के राशि में पांच माह पूर्व 60000 रु. एक मुस्त निकासी किया। उसके बाद फिर 3000 रुपया का निकासी कर दिया गया। बीईओ बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक बार में 5000 रु. से अधिक की राशि का निकासी नही किया जाना है। इतना ही नही निकासी के बाद रुपया किस मद में खर्च किया गया इसका संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दिया गया तथा निकासी में विद्यालय शिक्षा समिति का अनदेखी किया गया है। उन्होंने विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
मां शारदे की पूजा अर्चना को ले मची धूम
अररिया : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जिले के कोने-कोने में हर्षोल्लास एवं विधि पूर्वक मनाई गयी। विभिन्न संगठन, क्लब, स्कूल, कोचिंग में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में धूम-धाम से पूजा किया गया। शहर के काली बाजार, दुर्गा बाजार, आश्रम मुहल्ला, मंडन नगर नवोदय कोचिंग सेंटर, खरैया बस्ती, एडीबी चौक, भगत टोला, शिवपूरी पावर रेंजर्स क्लब, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस , सुष्मिता विद्या निकेतन आदि में छात्रों द्वारा दर्जन स्थानों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।
नवरल चौक पर भी युवकों द्वारा भव्य पूजा किया जा रहा है। जबकि काली बाजार वार्ड नं. 23 में बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में स्थानीय युवकों द्वारा पूजा को लेकर पूरे मुहल्ले को रोशनी से नहा दिया है। वहीं अड़गरा दुर्गा मंदिर परिसर, मजिस्ट्रेट कालोनी के निकट, फूसनी चौक पर, हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल आदि जगहों पर भी मां की पूजा की जा रही है। जबकि कोशी कालोनी स्थित कैरियर एकेडमी स्कूल में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जा रही है। पूजा के मौके पर छात्रों द्वारा तैयार पेंटिंग, चित्राकंन की प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा। जबकि छात्रों ने एक से बढ़कर एक चीज बनाकर कलाकारी का नमूना पेश किया। इसके अतिरिक्त मंडन नगर स्थित राजहंस पब्लिक स्कूल, बस स्टैंड के निकट वत्सालय बिहार, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल में भी सरस्वती पूजा की गई। जबकि एलआईसी आफिस के निकट पायोनियर कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में आयोजित सरस्वती पूजा शहरवासियों का केन्द्र बना हुआ है। पूजा स्थल पर कंधार विमान अपहरण हादसा को हूबहू दर्शाया गया है।
फर्जी केसीसी मामले में बीएम व बिचौलिए पर प्राथमिकी
भरगामा (अररिया) : प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वीरनगर में हुए फर्जीवाड़े की पोल खुलने लगी है। क्षेत्र के एक किसान ने शनिवार को एसपी शिवदीप लांडे के सामने बिचौलियों व शाखा प्रबंधक की संलिप्तता से फर्जी दस्तावेज पर केसीसी व अन्य ऋण उठाव किये जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी ने प्राथमिकी का आदेश दिया है।
प्रखंड के वीरनगर निवासी मो. नईम पिता मो. नसीर ने पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के समक्ष बताया कि मो. नईम पिता मो वजीबुल, ग्राम वीरनगर, मो. फजूल की पत्नी एवं मो. शबुल हसन पिता जुमराती निवासी बैजूपट्टी के नाम से केसीसी ऋण का फर्जी उठाव किया गया है। साथ ही पीड़ित मो. नईम ने दावा किया है कि जांचोपरांत सैकड़ों किसानों के नाम से फर्जी तरीके से केसीसी लोन के उठाव की बात साबित हो जायेगी। इस उठाव के बारे में किसानों को पता भी नही चल पाया है। पुलिस कप्तान श्री लांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भरगामा थाना में उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
सड़क का जीर्णोद्धार पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी हाट से काला बलुआ लकुनवा जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जबकि लोगों की मानें तो सड़क के नाम पर अभिकर्ता व बिचौलियों के मिली भगत से रुपये की निकासी कर ली गयी है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, विकास कुमार, नारायण मंडल, मुबारक अंसारी ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उक्त सड़क पर मिट्टी भराई कार्य किया जाना था। बोर्ड भी यहां लगाये गये हैं। परंतु उस पर आज तक मिट्टी भराई का कार्य नही किया जा सका है। जिससे हल्की बारिश होने पर ही सड़क चलने लायक नहीं रह जाती है। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि कुछ लोगों ने काम रोकवा दिया जिस कारण कार्य बंद कर दिया गया। रुपये कि पूर्ण निकासी नहीं हुई है। वहीं पंचायत के मुखिया निभो देवी ने बताया कि यह योजना ही बंद हो गया है। दूसरे योजना से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।
धान खरीद में लक्ष्य से पिछड़ रहा अररिया प्रखंड
अररिया : धान की खरीद में किसानों के बदले दलालों की चांदी कट रही है। धान क्रय के मामले तो अररिया प्रखंड पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है। क्रय के निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड में 25 हजार क्विंटल के विरुद्ध मात्र ढ़ाई हजार क्विंटल ही धान खरीद की गई है। जब सूत्र बताते हैं कि जो धान खरीद की गई है वो किसानों से कम दलालों एवं बिचौलियों से खरीदे गए धान है। इतना ही नही विभाग के मनमानी का आलम यह है कि बेचने के बाद भी उन्हें राशि नहीं मिल पाया है। पैसा के लिए प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाने से पूरा दिन बीत जाता है। मजबूर होकर किसान जैसे तैसे कम कीमत पर प्राइवेट हाट बाजार से धान बेचने को विवश है। सरकारी मूल्य एक हजार रु. क्विंटल है जबकि बाजार में सात सौ रु. में बेचना किसानों की लाचारी बनी हुई है। कई किसानों ने बताया कि कृषि विभाग एवं दलालों के बीच सांठगांठ है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि गोदाम की कमी के कारण लक्ष्य के मुताबिक खरीद नही हो सकी है। फिलहाल प्रखंड मुख्यालय सभागार, सिलाई सेंटर अररिया बस्ती एवं थाना परिसर बैरगाछी तीन जगहों पर धान क्रय कर रखा गया है।
गांव की बहू बन कर जयनगर पहुंची उपासना सिंह
भरगामा (अररिया) : ऐ दिले नादान के सेट पर फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह प्रखंड के जयनगर निवासी नीरज भारद्वाज को 'एरेस्ट टीम' कहती हैं, लेकिन स्वयं उसके साथ ताउम्र के लिए एरेस्ट हो जाती हैं। दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। यह खबर जयनगर के लोगों को भी लगी और तब से ही पूरा गांव नयी दुल्हन की प्रतीक्षा कर रहा था।
उनका यह इंतजार गुरुवार को समाप्त हो गया। नई नवेली दुल्हन के रूप में मशहूर फिल्म अभिनेत्री उपासना सिंह अपने अभिनेता पति नीरज भारद्वाज के जयनगर स्थित घर पहुंची। महानगरीय चकाचौंध से दूर एक बहु के रूप में उन्हें गांव की महिलाओं ने सर माथे पर बिठा लिया। सुर्ख लाल साड़ी में गांव के परिसर में प्रवेश करते ही महिलाओं ने पहले उनका परिछन किया और हिंदू रीति रिवाज के तहत घर के अंदर लाया। तत्पश्चात महिलाओं के साथ उपासना ने गांव के प्रसिद्ध मां काली मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
अभिनेत्री उपासना सिंह ने फूलवती, रामवती, राजा की आयेगी बारात, लोफर, जुदाई आदि फिल्मों अपनी सराहनीय प्रतिभा प्रदर्शित की है। महानगरी चकाचौंध से दूर सुदूर देहाती क्षेत्र जयनगर आने को ले उन्होंने बताया कि गांव आना मुझे बेहद अच्छा लगा। जब कभी मौका मिलेगा मैं यहां आकर बहू की तरह ससुराल में रहूंगी। ज्ञात हो कि फिल्म अभिनेता जयनगर निवासी नीरज भारद्वाज 1999 में प्रेमशास्त्र व उसके पश्चात हीरोईन न.-1, भूखा शेर, तकदीर का सिकंदर, वक्त के शहजादे आदि फिल्मों में अभिनय किया है। श्री भारद्वाज ने कहा कि भूखा शेर समेत तीन फिल्मों में उन्होंने धर्मेन्द्र जी के साथ काम किया है। इसके अलावे थर्टी डेज में विलेन की भूमिका निभाई है। इसके अलावा एहसास, जाएं कहां, ऐ दिले नादान, तुमकों न भूला पाएंगे आदि धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। वहीं, स्टार चैनल पर प्रसारित चर्चित धारावाहिक साथ निभाना साथियां में भी अभिनय किया है। श्री भारद्वाज ने कहा कि आने वाली फिल्म दबंग-2 में विलेन के रोल को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि मुंबई जैसी
महानगरी में काफी मेहनत, मशक्कत करने के बाद उन्हें जगह मिली है।
शूटिंग की व्यस्तता के कारण वे दानों शुक्रवार को वापस मुंबई महानगरी के लिए लौट गये।
किड्स केयर के बच्चों ने जीता प्रथम पुरस्कार
अररिया : 26 जनवरी के मौके पर सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर सेलेक्टेड झांकियों का प्रदर्शन हुआ। झांकी प्रस्तुति में शहरी क्षेत्र में अवस्थित किड्स स्कूल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि आदर्श मध्य वि. ककुड़वा ने द्वितीय एवं महिला कालेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकी में सर्वश्रेष्ठ तीनों झांकियों का पुरस्कार डीएम एम. सरवणन, एसपी शिवदीप लाडे ने गुरुवार को प्रदान किया। झांकी की प्रस्तुति इसके अलावा जेएच आमना एकेडमी, उमवि रामपुर कोदरकट्टी, जिला प्रशासन का राष्ट्रीय मतदाता दिवस, ठाकुरबाड़ी गुरुकुल, जन शिक्षा भारत, जिला कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, विजन पब्लिक स्कूल, ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण मौके पर जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, अररिया विधायक जाकिर अनवर, नप मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, कर्नल अजीत दत्त, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।
अररिया में निर्मल ग्राम बना सपना
अररिया : घर में शौचालय, शुद्ध पेय जल, सड़क व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं अररिया में सपना बन गयी हैं। जिले में इन सब सुविधाओं से परिपूर्ण निर्मल ग्राम बनाने की घोषणा डेढ़ वर्ष बाद भी अधूरी है।
वर्ष 2010 के नवंबर माह में नयी सरकार का गठन हुआ। इसके दो माह पूर्व से ही नगर विकास मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे ने मुख्यालय एवं ग्रामीण स्तर पर आयोजित सभा में घोषणा की थी कि बिहार के प्रत्येक जिले में 30 निर्मल ग्राम बनाये जायेंगे। निर्मल ग्राम के तहत घर-घर में शौचालय, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा गांव तक पहुंचने के लिये अच्छी सड़कें भी बनायी जायेगी। लेकिन चुनाव के बाद सरकार गठन के साथ ही वे घोषणाएं भी गर्त्त में चली गयी। संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिले के 700 सौ से अधिक गांवों में 25 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया। लेकिन डेढ़ वर्ष समाप्त होने के बाद भी अब तक मात्र 2432 शौचालय का ही निर्माण हो पाया। विभिन्न गांवों में बने इस शौचालय का नामोनिशान भी नही है। क्योंकि गुणवत्ता विहीन शौचालयों के कहीं पैन टूट कर बिखर गये तो कहीं टंकियां मिट्टी भरने से विलीन हो गयी।
वहीं शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी मंथर गति से चल रही है। ऐसा लगता है कि शुद्ध जल के फिल्टर युक्त ट्यूबेल लगाने की कार्रवाई कागजों पर ही संपन्न हो रही है। कार्य की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी हजारों फिल्टर ट्यूबवेल विभाग के कैंपस की शोभा बढ़ा रहे हैं। जिले के तीन दर्जन से अधिक ऐसे गांव है जहां दूषित जल के प्रभाव से घेंघा, हेपेटाईटिस व लीवर कैंसर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।
इस संबंध में पीएचडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार बताते है कि कर्मियों के अभाव में जिले में एक भी निर्मल ग्राम की स्थापना नही हो पायी है। चूंकि पूर्व में जितने भी शौचालय का निर्माण कराया गया है, उनका भौतिक सत्यापन जरूरी है। जब तक निर्मित शौचालय का भौतिक सत्यापन नही हो जाता है तब तक इस दिशा में आगे की कार्रवाई नही बढ़ायी जा सकती है।
टूट रही किसानों की आस, बैंक कर रहे निराश
अररिया : जिले में किसानों के लिए चल रही केसीसी ऋण योजना चालू वित्तीय वर्ष के दस माह खत्म होने के बाद भी निर्धारित लक्ष्य से कोसों दूर है। वहीं दूसरी तरफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों से केसीसी के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये की कथित निकासी करने की आश्ाका भी व्यक्त की जा रही है।
वित्तीय वर्ष 2011-12 का करीब दस माह का समय बीत गया है, परंतु अब तक मात्र 35 प्रतिशत की उपलब्धि हो पाई है। जबकि केसीसी ऋण का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला पदाधिकारी एम. सरवणन, डीएलसीसी की बैठकों में कड़े निर्देश देते रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वे निर्देश बैंक अधिकारी नहीं मानने के लिए ही सुनते रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक चालू वर्ष में जिले में कुल 66503 केसीसी स्वीकृत किया जाना था। इसमें 39902 नया तथा 26601 नवीकरण केसीसी का लक्ष्य है। पर ताज्जुब है कि चालू वित्तीय वर्ष का जनवरी माह भी खत्म होने पर है और अब तक 87 बैंक शाखाओं ने मात्र 19746 केसीसी स्वीकृत किया है। इसके तहत अब तक 45 करोड़ रूपये की निकासी होने की जानकारी भी है।
दिलचस्प पहलू यह है कि एसपी शिवदीप लांडे ने सोमवार को जब महतो ट्रेडर्स में छापामारी कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था तो उस समय सबसे अधिक कागजात सेंट्रल बैंक के मिले थे। हालांकि वह कागजात किस शाखा से जुड़े थे इसका खुलासा अबतक नही हो पाया है।
वहीं, सरकारी आंकड़े पर गौर करें तो केसीसी ऋण देने में सेंट्रल बैंक कोई रुचि नही ले रहा है। सेंट्रल बैंक के जिले में कुल 8 शाखाएं है। इन शाखाओं को 4994 नया तथा 3329 केसीसी करना है। पर 31 दिसंबर तक सभी 8 ब्रांच ने मात्र 417 केसीसी ऋण स्वीकृत किया गया है जो केसीसी के प्रति उनकी रुचिहीनता को साफ दर्शाता है। इस 417 केसीसी पर 14 करोड़ 56 लाख 82 हजार रुपया स्वीकृत किये गये हैं। सेंट्रल बैंक के शाखावार आंकड़ों पर गौर करें तो पलासी की शाखा तीन अंक पार चुकी है। बताया जाता है कि पलासी में केसीसी के नाम पर दबंग लोग बिचौलियागिरी करते हैं। क्या इसीलिए वहां 148 केसीसी स्वीकृत हो गया है? जबकि फारबिसगंज शाखा ने 52, अररिया 56, नरपतगंज मात्र 5, जोगबनी 10, सिकटी शाखा में 50, भरगामा में 77 तथा गैरकी में मात्र 14 केसीसी ऋण स्वीकृत किये गये हैं। हैरत की बात तो यह है कि अगर यूबीजीबी बैंक की 27 शाखाओं को दरकिनार कर दिया जाए तो जिले की 50 कर्मिशियल बैंक शाखाओं ने मिलकर अबतक मात्र 3591 केसीसी स्वीकृत किया है। यूबीजीबी को इस वर्ष 22124 नया व 14749 रिनूअल केसीसी करने का लक्ष्य निर्धारित है। कुल मिलाकर जिले में केसीसी ऋण स्वीकृत करने में बैंक दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)