रानीगंज (अररिया) : पोलियो जागरूकता अभियान को लेकर शनिवार को ग्रामीण स्वयंसेवी कल्याण समिति, लोक शिक्षा समिति एवं यूनीसेफ के संयुक्त अभियान के तहत एक रैली निकाली गयी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चे सम्मलित थे। रानीगंज रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विभिन्न मार्गो से गुजर कर रैली को अस्पताल परिसर में समाप्त किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पोलियो मुक्त भारत बनाने के नारे लगाए। रविवार से आरंभ होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान पांच वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को दवा की दो बूंद खुराक देने की जानकारी दी गयी। इस दौरान सुभाष चन्द्र सिंह, युनीसेफ के एसएमसी नैयरूल आजम, बीएमसी आलोक ठाकुर, चेतन कुमार, अमिताभ सिंहा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment