Friday, June 22, 2012

मम्मी हमें भी डीएम सर से कहकर छुट्टी दिला दो न

जोकीहाट(अररिया)  : सरकारी विद्यालयों में आजकल गर्मी की छुट्टियां चल रही है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चे भी मौज मस्ती कर रहे हैं। सिसौना के साजिद छुट्टी मनाने कोलकाता तो जोकीहाट बाजार के सोनू काठमांडू गए हुए हैं। दर्जनों स्कूली बच्चे कोई माता पिता के साथ दार्जिलिंग तो कोई दिल्ली की सैर करते हुए शापिंग कर रहे हैं। लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छोटे छोटे मासूम बच्चे केंद्रों मे गर्मी की छुट्टी नहीं मिलने से निराश अपनी मां से कहता है मम्मी हमें भी डीएम अंकल से कहकर छुट्टी दिला दो न। हम भी नानी के घर घूमने जाएंगे और खूब मजे करेंगे। सिमरिया, केसर्रा,चकई,महलगांव,कुर्सेल आदि पंचायतों के कई केंद्रों पर बच्चे आंगनबाड़ी सेविकाओं से पूछते हैं दीदी आखिर हमारे स्कूलों में छुट्टी क्यों नहीं होती है? लेकिन दीदी के पास नन्हें बच्चों के इन सवालों का कोई जबाब नहीं होता। दीदी तो कुछ बहाना लगाकर बच्चों को टाल देती है। क ई सेविकाओं ने भी बताया कि छुट्टी नहीं मिलने से हम अपने मायके भी नहीं जा पाते हैं। बच्चों के माता पिता का कहना है कि इतनी गर्मी में हमारे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में जाते आते काफी थक जाते हैं। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूली तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भी गर्मी की छुट्टी होनी चाहिए ।

0 comments:

Post a Comment