Thursday, June 21, 2012

पांच हजार के लिए इंजीनियर से क्रिमिनल बन गया राजा

अररिया : बंधन बैंक लूट कांड में पकड़े गए इंजीनियर राजा के माता पिता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनका पुत्र अपनी जिंदगी के साथ पूरे परिवार की जिंदगी को मजाक बना देगा। वह भी महज पांच हजार के लिए। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर तथा एमबीए, पत्रकारिता, एमसीए समेत एक दर्जन से अधिक उच्च शिक्षा में डिग्री हासिल करने के बाद राजा सुपौल में एयरसेल कंपनी में 27 हजार रुपये के वेतनमान पर कार्यरत है। लेकिन लूट कांड के मुख्य सरगना मंजर आलम जैसे दोस्त के झांसे में आकर एक ही दिन में सब कुछ बर्बाद कर डाला। हालांकि राजा ने स्वीकार किया है उनके जिंदगी का यह पहली और आखिरी अपराध है। रातों-रात लखपति होने का सपना पाले यह इंजीनियर एनसीसी, स्काउट गाइड जैसी ट्रेनिंग ले चुका है। बचपन से ही पढ़ने में होशियार इस युवक ने वर्ष 2000 में फ‌र्स्ट डिवीजन से मैट्रिक की परीक्षा पास की। इसके बाद इसने पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी आदि प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई की।

0 comments:

Post a Comment