Saturday, June 23, 2012

अररिया में 35 किलो गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार


अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को ठाकुरबाड़ी रोड हटिया में 35 किलो गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक के घर से 3.50 लाख रुपये नकद राशि, आधा किलो चांदी एवं सोने का चेन व कर्णफुल भी बरामद की है। बरामदगी के बाद पुलिस ने तीनों युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
मौके पर एसपी श्री लांडे ने बताया कि उन्हें लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि नशे के सौदागर द्वारा चरस, गांजा, अफीम एवं ड्रग्स का कारोबार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि हटिया रोड स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में बड़े पैमाने पर गांजा की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर जब छापेमारी अभियान चलाया गया तो वहां गुमटी में खुले आम श्याम कुमार चौधरी नामक युवक गांजा बेचते पाया गया। गुमटी में कई बोरी में 35 किलो गांजा भी पाया गया। फिर इसी के निशानदेही पर मनोज कुमार गुप्ता एवं रंजीत कुमार की गिरफ्तारी हुई। एसपी ने बताया कि तीनों युवक वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर यह करोबार चला रहे थे। एसपी ने बताया कि नेपाल के व्यापारी द्वारा बड़े पैमाने पर आज गांजा की आपूर्ति भी करने की सूचना थी। लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।

0 comments:

Post a Comment