Saturday, June 23, 2012

अपराधियों का सेफ जोन बना भरगामा


भरगामा (अररिया) : विभिन्न जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण भरगामा थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है। अपराधी सीमा का लाभ उठाकर घटना को अंजाम देकर भी सुरक्षित व पुलिस के गिरफ्त से दूर रहते हैं। एसपी शिवदीप लांडे ने इसके लिए विशेष सतर्कता बनाए रखने का निर्देश भरगामा थाना पुलिस को दिया है।
एसपी लांडे ने बताया कि इससे पूर्व भी मधेपुरा के हत्या, लूट, अपहरण जैसे मामलों में चर्चित अपराधी मिथलेश यादव की निशानदेही पर भरगामा थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था। लल्टू यादव की गिरफ्तारी दूसरी बड़ी सफलता है जिसमें पुलिस ने दूसरे जिले के कुख्यात अपराधी को भरगामा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। खुद एसपी ने लगातार दूसरी गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण मानते हुए पुलिस की जबरदस्त सफलता बताई है। ऐसे अपराधियों की निशानदेही, गतिविधियों की पड़ताल, गिरफ्तारी आदि को लेकर रणनीति बनाए जाने की बात भी एसपी ने कही। साथ ही उन्होंने इस हेतु कई आवश्यक निर्देश भी भरगामा थाना पुलिस को दी। बताते चलें कि भरगामा-सुपौल के जदिया, मधेपुरा के श्रीनगर, पूर्णिया के बनमनखी आदि का सीमावर्ती क्षेत्र है। जिसका लाभ उठाकर अपराधियों को मिल जाता है।

0 comments:

Post a Comment