Friday, June 22, 2012

पोशाक योजना में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन



अररिया : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत योगेन्द्र पंचायत वार्ड 10 के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर व डीईओ कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। जोकीहाट के उत्क्रमित मवि योगेन्द्र बालक के प्रधानाध्यापक अजहर हुसैन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। स्कूली बच्चों व अभिभावकों ने कहा कि प्रधान ने पोशाक राशि वितरण में काफी गड़बड़ी की है। ग्रामीणों का आरोप था कि हेडमास्टर से इस बात की शिकायत करने पर बच्चों व अभिभावकों के साथ अमर्यादित बात करते हैं। स्कूल पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम व डीईओ को आवेदन देकर प्रअ पर कार्रवाई की मांग की है। डीईओ आफिस में बच्चों ने दो घंटे तक धरना भी दिया। वहीं गुरुवार को जोकीहाट के ही एक महिला उत्क्रमित मवि सतगड़ा की शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंच गई। महिला का आरोप था कि स्कूल के प्रधानाध्यापक महादलित परिवार के बच्चों का पोषाक राशि नही देना चाहते हैं। इधर इन दोनों मामले को डीएम एम. सरवणन ने गंभीरता से लेते हुए दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक को पोषाक वितरण पंजी, कैश बुक व छात्र उपस्थिति पंजी के साथ तलब किया है। उन्होंने कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

0 comments:

Post a Comment