Thursday, June 21, 2012

पुल नहीं रहने से आवागमन में परेशानी


कुर्साकांटा (अररिया) : अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के अंतर्राष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर ब्रिटिश काल का बना कच्ची सड़क जो कई पंचायतों को छूते हुए कुआड़ी, सुखसैना, पहुंसी, हरिरा, चैता, डुब्बा टोला, सिकटिया होते हुए सोनामनी गोदाम तक जाती है वह स्वतंत्रता के 64 वर्ष बाद भी अपने भाग्य पर आंसू बहा रही है। सुशासन में भी उसकी तस्वीर नही बदली क्या विडंबना है। जिन जनप्रतिनिधियों के जिम्मे विकास की जिम्मेदारी वही जनप्रतिनिधि उदासीन रहे।
इसका कब होगा विकास
सड़क पर अनेकों जगह गड्ढे पानी का जमाव नदी में पुल-पुलिया का अभाव। लोग त्रस्त व उदासीन हैं। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशी इस क्षेत्र के विकास का वादा करते हैं परंतु चुनाव जीतने के बाद आज तक किसी ने यहां की समस्याओं के निदान हेतु पहल नही किया है। जिससे अल्प संख्यक व अत्यंत पिछड़ी जाति वाले क्षेत्र में विकास की किरण नही पहुंच पाई है

0 comments:

Post a Comment