Friday, June 22, 2012

निगरानी के निरीक्षण के उपरांत भू-माफियाओं में हड़कंप

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में महादलितों के लिए जमीन खरीदारी में विभिन्न स्तर पर बरती गयी अनियमितता की जांच के लिए बुधवार को आयी निगरानी की टीम के द्वारा कजरा गांव में स्थल निरीक्षण के उपरांत भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थल पर लाभुकों एवं अंचल कार्यालय में दस्तावेजों के अवलोकन के बाद उससे कईयों के होश उड़ने लगे हैं। बता दें कि 928 महादलितों के लिए 27.84 एकड़ जमीन की खरीदगी में 1 करोड़ 67 लाख 29 हजार 4 सौ 43 रुपये की सरकारी राशि खर्च की गयी है। कजरा मौजा में 88 महादलितों के लिए 2.64 एकड़ जमीन के लिए 17 लाख 60 हजार रुपये का भुगतान किया गया। निगरानी टीम के मुखिया पुलिस उपाधीक्षक अश्वनी कुमार ने अपने टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जांच के उन बिंदुओं को रेखांकित किया है जिससे वित्तीय अनियमितता उजागर होती है। जांच दल ने अनिल पंजियार नामक व्यक्ति की भी तलाश की जिसने 2.64 एकड़ जमीन के एवज में 17 लाख 60 हजार रुपये प्राप्त किए। अनिल पंजियार के उपलब्ध नहीं रहने के कारण जांच दल उसके पक्ष को नहीं जान पायी। कजरा की भूमि सीधे जमीन के मूल मालिक से नहीं खरीद कथित अनिल पंजियार नामक बिचौलिया से खरीदना एवं जमीन के वास्तविक मूल्य से चार गुणा राशि का भुगतान को जांच का मुख्य बिंदु बनाया गया है। विशनपुर, विस्टोरिया, पहुंसरा, परसाहाट आदि स्थानों पर खरीदी गई जमीन का दस्तावेजों का अवलोकन निगरानी टीम ने किया। महादलितों के लिए भूमि खरीद की जांच को आयी निगरानी टीम के दौरा से भूमि माफियाओं में हड़कंप है। विदित हो कि महादलितों की भूमि खरीद के मद में 9 लाख 37 हजार 357 रुपये की राशि रानीगंज में विभाग के पास शेष है जिस पर बिचौलियों की गिद्ध नजर टिकी है।

0 comments:

Post a Comment