Thursday, June 21, 2012

सड़क बिजली से दूर केसर्रा पंचायत क आधा दर्जन गांव

जोकीहाट,(अररिया) : प्रखंड के अधिकांश गांव पक्की सड़क से जुड़ गए है। लेकिन केसर्रा पंचायत के आधा दर्जन गांव आज भी पक्की सड़क से वंचित हैं। बरसात तो क्या सुखाड़ के दिनों में भी लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है। सड़क नही बनने से अब ये लोग वर्तमान सरकार से निराश हो चुके हैं। पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों में बलिया टोली, रिक्रिवी टोला, नया टोला, डेंगाबाडी , मजकूरी, मदौना आदि गांव पक्की सड़क से कोसों दूर हैं। जबकि इन गांवों में करीब पांच हजार से अधिक की आबादी है। ग्रामीणों में सबिल अख्तर, प्रो. मोहिब आलम, हाजी ताहिर हुसैन,आदि का कहना है कि बिजली के नाम पर दो वर्ष पूर्व बिजली का पोल अवश्य गड़ा था लेकिन आज तक बिजली नही आई । मजकुरी डेंगाबाड़ी गांव के मास्टर शमीम, मजहर, कृत्यानंद, राम,चंदन राम आदि ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ऐसे गांवों को बिजली मुहैया कराया गया जिन्हें मनी और मैनेजमेंट का तरीका आता है। हम लोग न तो पैसे वाले हैं और न ही मैनेजमेंट करना जानते हैं। बाढ़ वाला इलाका होने से उक्त गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने बिजली मंत्री सह अररिया जिला प्रमारी मंत्री बिजेन्द्र यादव से बिजली एवं सड़क निर्माण कराने की माग की है ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके।

0 comments:

Post a Comment