Thursday, June 21, 2012

बैंक में खाता खोलने में विलंब मामले की जांच



फारबिसगंज (अररिया) : बैंक में इंदिरा आवास के लाभुकों का खाता खोलने में विलंब होने के मामले को लेकर जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह तथा डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंहा बैंक इंडिया की शाखा कार्यालय पहुंचकर बुधवार को जांच पड़ताल की।
एसडीओ श्री सिंह के निर्देश पर विभिन्न शिविरों में दिये गये उन आवेदनों की जांच की गई जिसका खाता बैंक में खुलना था। जांच के क्रम में पाया गया कि विभिन्न पंचायतों के करीब 409 आवेदनों का खाता पिछले करीब दो-तीन माह से नही खोला गया जिस कारण लाभुकों को योजना का लाभ नही मिल सका है। अधिकारियों के पहुंचते हीं बैंक में हड़कंप मच गया जिससे काम काज भी प्रभावित हुआ। शाखा प्रबंधक के डीएम की बैठक में चले जाने के कारण सहायक शाखा प्रबंधक ज्ञान रंजन से एसडीओ ने खाता नही खोलने के कारणों की जानकारी ली तथा उनकी जमकर खिंचाई की। एसडीओ ने बताया कि किसी खास मंशा के कारण बैंक में खाता नही खोला गया। जबकि आवेदन में कागजातों के गड़बड़ी होने की जानकारी विभाग या बीडीओ को नही दिया गया न हीं आवेदन को अस्वीकृत किया गया। एसडीओ ने कहा कि आवेदन देखने से सही प्रतीत होता है। एसडीओ ने कहा कि शाखा प्रबंधक ने डीएम को गलत सूचना दी कि आवेदनों में मुखिया द्वारा अभिप्रमाणित कागजात दिये गये। जबकि जांच में पाया गया कि पंचायत सचिव द्वारा अभिप्रमाणित किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जायेगा। एसडीओ ने एजीएम ज्ञान रंजन को कहा कि उन्हें बैकिंग कार्यो की जानकारी नही है इसलिये उसे वापस जांच लेकर प्रशिक्षण में भेजना चाहिये। इधर शाखा प्रबंधक दिवाकर साह ने कहा कि खाता खोलने में बैंक में किसी प्रकार की गड़बड़ी नही है जिसकी जानकारी डीएम को दी गयी है।

0 comments:

Post a Comment