Saturday, June 23, 2012

अररिया-सुपौल मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की होगी चेकिंग


भरगामा (अररिया) : अररिया-सुपौल स्टेट हाईवे से अवैध सामानों की ढुलाई, तस्करी एवं सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े कई पहलुओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से एसपी शिवदीप लांडे ने भरगामा-जदिया सीमा के जेबीसी चौक के समीप बड़े व मालवाहक गाड़ियों की जांच की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश शुक्रवार को भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार को दी।
उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग को लेकर ट्रैफिक की यह व्यवस्था संध्या 05 से 08 बजे की की जानी है। इस बीच बड़े व मालवाहक सभी वाहनों का सड़कों पर परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। एसपी लांडे ने आए दिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना के लिए भी इसे आवश्यक बताया। यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कम से कम एक या डेढ़ माह में दर्जन से उपर सड़क दुर्घटना केवल भरगामा थाना क्षेत्र में हो चुकी है। जिसमें अबतक करीब आधे दर्जन लोग मारे जा चुके हैं। पुलिस का मानना है कि इस वाहन चेकिंग अभियान से अवैध सामग्रियों की ढुलाई के साथ तस्करी व आपराधिक अन्य गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी। इस दौरान यात्री वाहन, दुपहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन की छूट एसपी ने दी है।

0 comments:

Post a Comment