Thursday, June 21, 2012

जमीन आवंटन की जांच को रानीगंज पहुंची निगरानी टीम


रानीगंज (अररिया) : महादलितों की जमीन खरीदारी में बरती गई वित्तीय अनियमितता व उसके पीछे की मंशा को भांपने के उद्देश्य से बुधवार को निगरानी विभाग की टीम रानीगंज पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक अश्वनी कुमार की अगुवाई में आई चार सदस्य टीम ने जमीन खरीदारी के दस्तावेजों व स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने अंचल कार्यालय रानीगंज से भूमि खरीद के कुछ दस्तावेज व संचिकाएं जब्त की है।
निगरानी विभाग की चार सदस्यीय टीमने रानीगंज अंचल के विभिन्न 12 मौजा में 928 महादलितों के लिए खरीदी गई 27 एकड़ 84 डिसमिल जमीन के दस्तावेजों का अवलोकन किया। जमीन खरीदारी में गड़बड़ी की जांच के लिए पूर्व में गठित टीमों की सौंपी गई जांच प्रतिवेदन का भी अवलोकन किया गया। जांच के दौरान डीएसपी ने कहा कि लाभुकों के बयान एवं भूमि खरीद के दस्तावेजों की जांच में उभरे बिंदुओं के अनुसार भूमि खरीद में गड़बड़ी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। परंतु गड़बड़ी की पुष्टि अथवा भूमि खरीद में अनियमितता किस स्तर तक हुई यह जांच पूरी होने के पश्चात ही कहा जा सकता है। निगरानी की टीम में पटना से आरक्षी उपाधीक्षक अश्वनी कुमार, अजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार व राजेन्द्र कुमार साह शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment