Saturday, May 5, 2012

धान की तरह चलेगा गेहूं अधिप्राप्ति अभियान

अररिया, संसू: जिले में धान अधिप्राप्ति की तरह ही अब गेहूं अधिप्राप्ति अभियान चलेगा। इसकी सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम श्री सरवणन ने सर्वप्रथम धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की। इस दौरान धान क्रय की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने जिला प्रबंधक को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। श्री सरवणन ने कहा कि अब धान अधिप्राप्ति की तरह ही जिले में पैक्सों के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति किया जाना है। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ जल्द से जल्द बैठक करने का निर्देश दिया। डीएम ने गेहूं अधिप्राप्ति से जुड़ी जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने को कहा है। बैठक में एसडीओ द्वय डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, एसएफसी के जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद, डीसीओ संजय मंडल, डीएसओ कैय्यूम अंसारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

नप चुनाव को ले शस्त्र सत्यापन शुरू

अररिया : आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुये प्रशासन शस्त्रों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है। आगामी 5 मई तक निर्धारित कार्यक्रम गुरुवार से नगर थाना में सत्यापन का कार्य शुरू हुआ। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अररिया प्रखंड के बीडीओ नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में अब तक दो दर्जन शस्त्र धारियों ने अपने-अपने शस्त्र का सत्यापन करवाये। मौके पर बीडीओ ने बताया कि यह कार्य बीते बुधवार से ही शुरू होना था, लेकिन किसी कारण वश यह एक दिन बाद शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि होने तक जो लोग अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं करायेंगे उनकी सूची प्रशासन को सौंपी जायेगी।

जाली नोट के कारोबार में हवाला प्रक्रिया का इस्तेमाल


फारबिसगंज (अररिया): जाली नोट के कारोबार में सीमावर्ती क्षेत्र में कई सफेदपोश लोग शामिल हैं। फारबिसगंज प्रखंड के कुशमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. अशफाक आलम की जाली नोटों तथा हथियारों के साथ बरामदगी और उसके खुलासे ने इस पूरे नेटवर्क को बयां कर दिया है। इस घटना से पुलिस को इस क्षेत्र में हो रहे जाली नोट के गोरख धंधा की प्रक्रिया की भी पुख्ता जानकारी मिली। जाली नोटों और दो देशी कट्टा सहित 16 राउंड जिंदा कारतूस के साथ 10 रु. के नोट की एक अधकट्टी भी बरामद किया गया है। यही अधकट्टी डिलेवरी ट्रांजेक्शन नोट अर्थात जाली नोटों की आपूर्ति के लिये इस्तेमाल होने वाले नोट है। इस अधकट्टी का दूसरी भाग माल भेजने वाले नोट है। इस अधकट्टी का दूसरी भाग माल भेजने वाले के पास है। इस दोनों अधकट्टी के मिलान हो जाने पर माल अर्थात जाली नोट की बड़ी खेप की आपूर्ति होती है। जाली नोट के बड़े कारोबार में हवाला के तरीके का इस्तेमाल गिरोह के सदस्य करते है। अशफाक के पास भी इसी प्रक्रिया के तहत अधकट्टी नोट के साथ 7500 रु. का जाली नोट भेजा गया था जिसमें एक हजार पांच सौ और एक सौ का नोट शामिल हैं। सभी प्रकार के जाली नोट पसंद कर लिये गये थे जिसके बाद इसकी करीब 10 लाख रुपया तक की बड़ी खेप पूर्व मुखिया को सप्लाई किया जाना था। लेकिन इससे पहले हीं वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अशफाक के पास से मिला डिलेवरी पर्ची ने सारे राज खोल दिये।
अशफाक आलम के नाम को लेकर पुलिस पहले तो उधेड़बुन में थी। इससे पूर्व भी अशफाक नामक एक व्यक्ति को जाली नोटों के साथ पुलिस पकड़ी थी। दो-दो अशफाक के बीच पुलिस उलझ गई थी। लेकिन जब पूर्व मुखिया मो. अशफाक आलम के जाली नोटों के कारोबारी के रूप में पुलिस आश्वस्त हो गई तो छापामारी के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी। एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि पूर्व मुखिया अशफाक इस अवैध कारोबार का मास्टर माइंड बताया। उन्होंने कहा कि गिरोह के संचालन तथा सुरक्षा के लिये हथियारों को भी रखते है। उन्होंने कहा कि अफरोज और फिंटू खान से भी पूछताछ की जायेगी।

एडीजे प्रथम हुए विरमित, प्रभार सौंपा


अररिया : व्यवहार न्यायालय अररिया में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उमेश चन्द्र मिश्रा गुरुवार को विरमित हो गये तथा उन्होंने अपना प्रभार स्थानीय फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश राधे श्याम सिंह को सौंप दिया।
ज्ञात हो कि एडीजे श्री मिश्रा का पदोन्नति फैमली कोर्ट में जज के रूप में हो चुकी है। वही अब अररिया में एडीजे के दोनों सृजित पद रिक्त हो गये हैं।

हटाये गये सांसद के हाउस गार्ड

अररिया : अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर तैनात आधा दर्जन से अधिक गार्ड को एसपी ने वापस कर लिया है। वापस लिये गये गार्डो को तत्काल पुलिस केन्द्र में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि हाउस गार्ड की वापसी आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुये लिया गया है। लेकिन सांसद के बाडी गार्ड में प्रतिनियुक्त जवान बने रहेंगे। एसपी ने बताया कि किसी भी मंत्री को छोड़कर सांसद या विधायक को हाउस गार्ड रखने का प्रावधान नही है। लेकिन किसी खतरे की आशंका हो तो उस परिस्थिति में अतिरिक्त गार्ड मुहैया करायी जाती है।

एमडीएम योजना में फर्जी उपस्थिति से लग रहा चूना

बथनाहा (अररिया) : विद्यालयों में सरकारी राशि की लूट को रोकने के लिए सरकार नित्य नए नियम बना रही है। मगर बावजूद इसके विद्यालयों में सरकारी राशि की लूट का सिलसिला रुकता नजर नही आ रहा है। विद्यालयों से विकास योजना राशि की लूट एवं एमडीएम में घोटाले के मामले प्राय: उजागर होते रहते हैं। इस सिलसिले में गुरुवार को नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत सोनापुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पथरदेवा में भी विशिस के अध्यक्ष एवं ग्रामीणों के द्वारा जब जांच किया गया तब प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम में फर्जी उपस्थिति बनाकर सरकार को चुना लगाए जाने सहित कई मामलों में अनियमितता बरतने की बात सामने आयी। ग्रामीणों के बुलाने पर जब संवाददाता विद्यालय में पहुंचे तो पाया कि उपस्थिति पंजी में दर्ज 200 छात्र के स्थान पर विद्यालय में मात्र 173 छात्र हीं उपस्थित हैं। इसके अलावा विशिस के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर एवं ग्रामीण राज किशोर यादव, शुशील ठाकुर, योगानंद मेहता, नरेश यादव, विजय यादव आदि ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा विशिस एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन भी नही किया जाता है। इतना ही नहीं कभी किसी को कोई जानकारी भी नही दी जाती है तथा विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में काफी अनियमितता बरती गयी है। दिनेश ठाकुर ने बताया कि भवन निर्माण से पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा निर्माण मद की राशि का उठाव कर लिया था। इसके अलावे मीनू में गुरुवार को हरी सब्जी के स्थान पर आलू की सब्जी बच्चों को खिलाया गया। इस बाबत विशिस के अध्यक्ष ने कहा कि इसकी सूचना डीईओ अररिया एवं एमडीएम प्रभारी को दे दी गयी है। इधर एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम ने दूरभाष पर बताया कि मामले की विभागीय जांच करायी जायेगी।

गेस्ट हाउस परिसर से बोलेरो चोरी

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के स्टेशन चौक सदर रोड स्थित एशियन गेस्ट हाउस परिसर से बुधवार की देर रात भूरा रंगकी एक बोलेरो ओआर 16 डी/7820 की चोरी कर ली गयी। चोरी के बाद से वाहन का चालक फरार बताया जा रहा है। उक्त बोलेरो एयरटेल मोबाइल कंपनी के जोनल आपरेशनल मैनेजर पूर्णिया के नाम से किराये पर आवंटित था। कंपनी के सर्किल मैनेजर विजय कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना को चोरी की सूचना दे दी है। उक्त बोलेरो नवादा के डुमरी थाना गोविंदपुर निवासी मो. साबिर हुसैन की है जिसके द्वारा किराया लगाया था। बताया जाता है कि जेडओएम मुकेश पांडेय का तबादला कंपनी ने तीन दिन पूर्व अन्य जगह कर दिया था जिसके बाद कंपनी के दूसरे अधिकारी पूर्णिया में पदभार संभालने वाले थे। इसी बीच चालक बोलेरो को फारबिसगंज लेकर चला आया था। चालक के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है। इसलिए पूर्व जेडओएम श्री पांडेय को पुलिस पूछताछ हेतु बुला सकती है। इधर अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

संदिग्ध सामानों की बरामदगी से उठ रहे कई सवाल

फारबिसगंज (अररिया), : जाली नोट एवं हथियारों के साथ बरामद यूएसए मेड महीन बुरादा वाली संदिग्ध विस्फोट पदार्थ आखिर क्या है? होमियोपैथ की दवा वाली छोटी शीशी की तरह हीं यह भी छोटी शीशी है। जिसमें 0.6 एमएम का महीन दाना भरा हुआ है। शीशी पर चिपके कागज पर प्वाइंट ट्रिपिंग मैटेरियल, सेफर कंपनी द्वारा उत्पादित, मेड इन यूएसए छपा है। शीशी मजबूती से सील किया गया है। एसपी शिवदीप लांडे ने इसे संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ होने की संभावना व्यक्त करते हुए इसे एसएफएल जांच हेतु भेजने की बात कही है। जाली नोट के कारोबारी के पास से इस प्रकार के संदिग्ध सामान की बरामदगी कई तरह के संदेह उत्पन्न कर दिया है।

यूपी से अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद

भरगामा (अररिया) : यूपी पुलिस ने दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर से तीन माह से कथित रूप से अपहृत लड़की को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार को भरगामा पंचायत के जामुआन गांव से बरामद कर लिया है। मामले के बाबत यूपी पुलिस एसआई नवाब अहमद ने बताया की लड़की के पिता याकुब खां ने दनकौर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। मामले के बाबत भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि नुरानी (काल्पनिक नाम) को गांव के धर्मेन्द्र पिता राजकुमार के घर से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि धमेन्द्र मजदूरी करने जनपद गौतम बुद्ध नगर गया था और वहीं से उक्त लड़की को अपने घर लाकर रखा था। लड़की की बरामदगी में एएसआई देवराज राय, एसआई रामदेव यादव व चौकीदार सुभाष सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

यूपी से अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद

भरगामा (अररिया) : यूपी पुलिस ने दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर से तीन माह से कथित रूप से अपहृत लड़की को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार को भरगामा पंचायत के जामुआन गांव से बरामद कर लिया है। मामले के बाबत यूपी पुलिस एसआई नवाब अहमद ने बताया की लड़की के पिता याकुब खां ने दनकौर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। मामले के बाबत भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि नुरानी (काल्पनिक नाम) को गांव के धर्मेन्द्र पिता राजकुमार के घर से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि धमेन्द्र मजदूरी करने जनपद गौतम बुद्ध नगर गया था और वहीं से उक्त लड़की को अपने घर लाकर रखा था। लड़की की बरामदगी में एएसआई देवराज राय, एसआई रामदेव यादव व चौकीदार सुभाष सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

दैनिक जागरण ने किया दस साहित्यसेवियों का सम्मानar


अररिया .जिसने गुजारी हो उम्र किनारों के आसपास, वह आज घिर गया है हजारों के आसपास। दैनिक जागरण द्वारा जिले के दस साहित्यकारों के सम्मान के बाद कविरत्न हारुण रसीद गाफिल का यह श़ेर काबिले गौर है। मंगलवार की रात आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन के दौरान जिले के दस साहित्यसेवियों के सम्मान के बाद उन्होंने यह शेर खास तौर से जागरण की पहल के नाम पर पढ़ा। श्री गाफिल व अन्य लोगों ने कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश व कवि जुबैरुल हसन गाफिल, कथाकार कवि रहबान अली राकेश, साहित्यसेवी राज राघव, लेखक कर्नल अजीत दत्त, कथाकार रफी हैदर अंजुम, व अनवरी खातून को जागरण द्वारा बुके व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान के लिए चयनित वयोवृद्ध लेखक प्रो. कमला प्रसाद बेखबर कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये, जबकि कथाकार बसंत कुमार राय की अनुपस्थिति में उनकी पत्‍‌नी श्रीमती आभा राय ने सम्मान ग्रहण किया।
वाग्वैचि˜य मंच के संस्थापक राज राघव ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल प्रशंसनीय है। इससे जिले के साहित्य जगत को न केवल नयी ऊर्जा मिली, बल्कि जागरण जैसे बड़े अखबार ने अररिया का सम्मान बढ़ाया है। वहीं, कथाकार श्री अंजुम ने कहा कि यह पहल अभूतपूर्व रही। जागरण ने साहित्यजगत की प्रतिष्ठा बढ़ायी है।
कवि जुबैरुल हसन गाफिल ने सम्मान कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और कहा कि इससे नयी पीढ़ी में रचनाधर्मिता बढ़ेगी। रहबान अली राकेश व अनवरी खातून ने भी जागरण के प्रयास को अररिया की इज्जत बढ़ाने वाला तथा प्रशंसनीय बताया।

विभिन्न समस्याओं को ले सरपंच संघ ने की बैठक

अररिया : प्रखंड मुख्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को सरपंच संघ ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में मौजूद सरपंचों ने ग्राम कचहरी नही रहने के कारण हो रही कठिनाई दलपति की कमी, रक्षा दल का अभाव की समस्या उठाई। बैठक में सरपंचों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 5 मई को अररिया से पटना रवाना होंगे। घटना में विशाल रैली प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। बैठक में फैयाज आलम, निक्की सिंह, रईस उद्दीन, इलियास, श्याम देव मंडल, मोती देवी, रामानंद मंडल आदि मौजूद थे।

अररिया में ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत


araria
अररिया : यह कार्यक्रम अररिया के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था। इसके लिए दैनिक जागरण परिवार बधाई का पात्र है। यह सम्मिलित टिप्पणी विधायक सरफराज आलम, आनंदी प्रसाद यादव, परमानंद ऋषिदेव व रेणु जी के पुत्र पद्म पराग वेणु की है। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन को लेकर विधायकों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी, लेकिन सबकी आवाज एक ही थी: ऐतिहासिक व अभूतपूर्व।
विधायक सरफराज आलम ने कहा कि आज के व्यक्तिवादी माहौल में स्वस्थ मनोरंजन के बिना मजबूत समाज व देश की कल्पना ही बेकार है। ऐसे में दैनिक जागरण ने राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित कर अररिया जिले की इज्जत बढ़ाई है। ऐसा कार्यक्रम यहां अबतक नहीं हुआ था। वहीं, विधायक आनंदी यादव ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम वक्त की जरूरत बन गया है। क्योंकि इससे आम जन को समाज की मजबूती के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं, विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कहा कि इस कार्यक्रम से राष्ट्रनिर्माण का संदेश निकलता दिखाई दिया। देश के जाने माने कवि हास्य के माध्यम से ही बड़ी बड़ी बातें कह गये।
कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए रेणु जी के पुत्र व विधायक पद्म पराग वेणु ने दैनिक जागरण की भूरिभूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम और भी होने चाहिये।

कवि सम्मेलन: प्रायोजकों का सहयोग रहा प्रशंसनीय


अररिया : आम तौर पर साहित्य से जुड़ी कोई पहल व्यापार जगत की नजरों में नहीं आती, लेकिन दैनिक जागरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन में जिस तरह अररिया व फारबिसगंज के व्यापारियों, व्यवसायियों, निजी स्कूल संचालकों व राजनेताओं ने प्रायोजक के रूप में योगदान किया वह प्रशंसा योग्य रहा।
कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक का दायित्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व अनिवासी भारतीय अमित कुमार दास और उनकी माता मीरा देवी ने ग्रहण किया। जबकि सहयोगी प्रायोजकों के रूप में लगभग दो दर्जन व्यक्ति व संस्थान सामने आये।
जय माता दी कंस्ट्रक्शन, स्वराज ट्रैक्टर्स के इत्तिफाक आलम मुन्ना, महिंद्रा ट्रैक्टर्स कंपनी राजेश आटोमोबाइल के दयानंद मंडल व अभिषेक नीरज, सीमांचल कंस्ट्रक्शन के अजय झा व समर सिंह, बागमती कंस्ट्रक्शन, मिलन चाय, गोल्दा उद्येाग के मूल चंद गोलछा, स्काटिश पब्लिक स्कूल के निदेशक कुमार अनूप उर्फ गुड्डुजी, मिथिला पब्लिक स्कूल के डीए विकास मिश्रा, आइएचएचएस बथनाहा, विधायक सरफराज आलम, गणेश ट्रेडिंग, प्रमुख अशोक विश्वास, सोनालिका ट्रैक्टर्स फारबिसगंज, स्नेह वेलफेयर सोसाइटी जोगबनी, अररिया के होटल एवरग्रीन के चिंपू पूर्व वार्ड पार्षद इम्तियाज आलम, जय मां भवानी, बजाज टेम्पो, आर के ओटो, हीरो मोटरसाइकिल, जेएम मोटर्स, महालक्ष्मी एजेंसी ने सह प्रायोजक का भार ग्रहण कर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान किया। वहीं, अररिया वासियों के योगदान को भी कमतर नहीं आंका जा सकता, क्योंकि वे विपरीत मौसम के बावजूद शुरू से अंत तक कार्यक्रम में बैठे रहे

शिक्षा में आगे बढ़ेंगे तो घटेगी बेचारगी: शगुफ्ता


अररिया : आधी आबादी के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा के मामले में आगे बढ़ने से महिलाओं की बेचारगी घटेगी। यह बात जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने गुरुवार को अररिया कालेज में छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरण समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि इस जिले में आधी आबादी अब भी बेहद पिछड़ी है। उनका तब तक विकास नहीं हो सकता जब तक कि वे पूर्ण रूप से शिक्षित नहीं हो जाती। शिक्षा की कमी के कारण ही महिलाओं का शोषण हो रहा है। आप अपनी ताकत को पहचाने और अपने साथ लगे बेचारी के विशेषण को दूर करें। उन्होंने छात्राओं से नियमित रूप से कालेज आने को कहा। उन्होंने अररिया की लड़कियों को अत्यंत प्रतिभाशाली बताया।
वहीं, मौके पर अपने संबोधन में प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने मुख्यमंत्री पोशाक योजना की प्रशंसा करते हुए उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। छात्राओं को नियमित रूप से कालेज आने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि देश का निर्माण कक्षाओं में ही होता है।
इस अवसर पर प्रो.एएच सिद्दीकी, प्रो. सीएन झा, डा.एसएन महतो, डा. एसके ठाकुर प्रो. ए मतीन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्रो.एनके सिंह ने किया।
कार्यक्रम में कालेज शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।

मौलवी व फोकानियां परीक्षा देते मुन्ना भाई धराए


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के पांच परीक्षा केन्द्रों पर चल रहे मौलवी और फोकानियां की परीक्षा यूं तो दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण रही। लेकिन सही उम्र छिपाकर फर्जी तरीके से परीक्षा देने के कई मामले भी उजागर हुए हैं। जबकि भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र से दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए दो मुन्ना भाई पकड़े गए, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया। वहीं अररिया के एसपी शिवदीप लांडे भी घटना की जानकारी पर इस केन्द्र पर गए तथा केन्द्राधीक्षक गीता कुमारी तथा अन्य शिक्षकों की सराहना की।
इस केन्द्र मौलवी परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को मदरसा इमदाबुल गोरब, वीरनगर विसहरिया के छात्र मो. इजाज आलम जिसका रोल नंबर 5056 है, के स्थान पर रेवाही, नरपतगंज निवासी अबु सालेट पिता अब्दुर रहमान और छोटी रामपुर फुलकाहा मदरसा का छात्र मो. अबुजर रोल नं. 4783 के बदले उसका भाई मोजिबुर आलम परीक्षा दे रहा था। जिन्हें शक के आधार पर केन्द्राधीक्षक एवं शिक्षकों द्वारा पूछताछ के उपरांत पकड़ा गया और बाद में स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि सूचना मिलने के उपरांत एसपी लांडे भी उक्त केन्द्र पर पहुंचे तथा कई ऐसे परीक्षार्थियों से पूछताछ की जिनकी वास्तविक उम्र 8 वर्ष से काफी कम थी। श्री लांडे ने एक परीक्षार्थी मो. जफर अंसारी से भी कड़ाई से पूछताछ की जो अपना उम्र 24 बता रहा था, जबकि उसका वास्तविक उम्र 50 के करीब था। बाद में श्री लांडे ने बताया कि परीक्षा में उम्र को लेकर घपले तथा दूसरे के बदले परीक्षा देने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रतिवेदन देंगे ताकि ऐसे फर्जीवाड़े पर रोक लग सके।

बस की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 स्थित नरपतगंज फारबिसगंज के बीच पलासी शिव मंदिर के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में प्रखंड मुख्यालय से अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम तोड़ वाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मृतक की पहचान पलासी पंचायत के वार्ड नं. 1 के विद्यानंद दास के पुत्र अजय दास के रूप में की गयी है। जानकारी अनुसार राघोपुर से फारबिसगंज जा रही मिनी बस बीआर 50 ए 1161 ने पलासी शिव मंदिर के समीप फारबिसगंज आ रहे साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने लगे किंतु ग्रामीणों ने बस को फारबिसगंज के पास पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों बबाल काटा तथा सड़क जाम रखा। सड़क जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह, अनि विपिन कुमार, इन्द्रेव पासवान, अरुण कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मुखिया कमलेश्वरी यादव पूर्व मुखिया किसन दास अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह आदि के आश्वासन पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने जाम हटाया तथा पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमाटम हेतु अररिया भेजा। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

सुशील की मौत से गुरुकुल में सन्नाटा


अररिया, : सड़क दुर्घटना में घायल ओमनगर के युवक सुशील पोद्दार की मौत से गुरूकुल में सन्नाटा व्याप्त है। सुशील पोद्दार स्थानीय वार्ड नं. 23 स्थित ठाकुरबाड़ी में संचालित नि:शुल्क शिक्षण संस्थान गुरुकुल में पिछले पांच वर्ष से शिक्षा का ज्ञान बांट रहे थे। उनके असामयिक मौत पर गुरुकुल के संचालक, शिक्षक व बच्चों के बीच गमगीन माहौल व्याप्त है।
गुरुवार को स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गुरुकुल के प्रधानाध्यापक विष्णु कुमार ने की। इस मौके पर उपस्थित व्यक्तियों ने मृतक सुशील पोद्दार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। विष्णु कुमार ने बताया कि सुशील नेक व अनुभवी शिक्षक थे तथा ललित कला व विज्ञान विषय पढ़ाते थे। उसके जाने से गुरुकुल को काफी क्षति हुई है। इस मौके पर मुख्य रूप से रामलखन राम, पंडित संतोष कुमार, रामकुमार भगत, श्याम कुमार, शंकर भगत, शिक्षक दिलीप कुमार, संजीत, नवीन मंडल, सिट्टू, चंदन, विकास, अजीत सहित दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे। ज्ञात हो कि नवगछिया से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी तथा सुशील घायल थे जिनका इलाज सिलीगुड़ी में चल रहा था। लेकिन उनकी मौत भी इलाज के क्रम में हो गयी।

आपका वार्ड आपकी आवाज कार्यक्रम आज


अररिया : अररिया निर्माण आंदोलन नामक संस्था के तत्वावधान में शुक्रवार से अररिया नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में आपका वार्ड आपकी आवाज नामक कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष चंद्र भूषण ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अररिया: एक आपबीती नामक डाक्यूमेंट्री नामक चलचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा तथा वार्ड वासियों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जायेगा। कार्यक्रम शहर के सभी वार्डो में किया जायेगा।

तस्करी की साड़ी जब्त


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पीलर संख्या 179/2 (धर्मशाला-मटियरवा) के पास बुधवार को तस्करी कर नेपाल जा रहे 78 पीस साड़ी जब्त किया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 25 हजार आंकी गयी है।
इस संबंध में जोगबनी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि तस्कर मोटर साइकिल से साड़ी का बंडल ले नेपाल जा रहा था कि एसएसबी वालों को देख वह बंडल फेंक नेपाल भाग गया। जब्त साड़ी को सूचीबद्ध कर कस्टम को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

गिरफ्तार

फारबिसगंज: फारबिसगंज थाना पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर थाना कांड संख्या 397/07 के अप्राथमिकी अभियुक्त वारंटी मझुआ निवासी पप्पू मंडल पिता रामानंद मंडल को गिरफ्तार कर अररिया जेल भेजा। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।

जांच परीक्षा 14 मई से


फारबिसगंज: नगर परिषद चुनाव के कारण फारबिसगंज कालेज फारबिसगंज में 11 वीं की जांच परीक्षा 14 मई से आरंभ होकर 22 मई तक चलेगी। कार्यक्रम का विवरण सूचना पट पर देखा जा सकता है। परीक्षा के घोषित तिथि में बदलाव चुनाव के मद्देनजर यह किया गया है।
यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डा. अरविंद कुमार वर्मा ने दी।

कुख्यात राठौर बंधु ने मांगी दो लाख की रंगदारी


अररिया : चार दिन पहले जमानत पर छूटे कुख्यात राठौर बंधु ने ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में फायरिंग कर दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पुलिस इस मामले में दिनेश राठौर एवं उनके छोटे भाई विनोद राठौर गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दस वर्ष से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद चार दिन पूर्व ही वे दोनों जमानत पर रिहा हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने दोनों भाईयों के पुराने रिकार्ड खंगालने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है।
दिनेश की गिरफ्तारी पुलिस ने सिमराहा कालोनी से तथा विनोद को फारबिसगंज के कटघरा से बुधवार की रात की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने दोनों से जरूरी पूछताछ की तथा राठौर के सहयोगियों पर पुलिस को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है। मौके पर श्री लांडे ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद दोनों भाईयों को आपराधिक चरित्र के लोगों से दूर रहने की हिदायत दी गयी थी। लेकिन ऐसे लोगों से दूर रहने की बात तो दूर राठौर बंधू क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से लोगों को डराना धमकाना भी शुरू कर दिया था। डराने धमकाने की शिकायतें भी लगातार उन्हें मिलने लगी थी। एसपी ने दोनों भाईयों के पिछले आपराधिक रिकार्ड को फिर से खंगालने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया है। ताराबाड़ी थाना में पप्पू सिंह ने घर पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में थाना कांड संख्या 33/12 दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रात करीब नौ बजे सौरगांव के मुखिया मनोज सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ घर में बैठे थे। इसी बीच दिनेश एवं विनोद वहां पहुंचे और घर बनाने के नाम पर तत्काल दो लाख रूपये की मांग की। रूपये देने से इंकार करने पर दोनों भाईयों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की और जाते जाते पांच लाख रूपये बतौर रंगदारी पहुंचाने की बात कही। फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग घर पहुंचने लगे तो वे दोनों वहां से भाग निकले। गिरफ्तारी में नगर थाना, ताराबाड़ी, पलासी एवं स्पेशल दस्ता की टीम शामिल थी।

जाली नोट व हथियार के साथ पूर्व मुखिया गिरफ्तार


फारबिसगंज(अररिया) : अररिया पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरूवार को 7500 रुपये के जाली नोट, 16 कारतूस व दो देसी पिस्टल के साथ फारबिसगंज के कुशमाहा पंचायत के एक पूर्व मुखिया अशफाक आलम को गिरफ्तार किया है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि अशफाक क्षेत्र में जाली नोटों के कारोबार का किंग पिन है। बांग्लादेश से होकर पश्चिम बंगाल, किशनगंज, नेपाल के रास्ते सीमांचल में जाली नोटों का बड़ा कारोबारी गिरोह काम कर रहा है।
पुलिस को पूर्व मुखिया के पास भारी संख्या में जाली नोट होने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर शहर के दल्लु टोला स्थित उसके घर पर छापेमारी की गई। वहां से 7500 रुपये के जाली नोट, 16 कारतूस व दो देसी पिस्टल बरामद हुआ। इसके अलावा अमेरिका मेड महीन बुरादे से भरी छोटी-छोटी संदिग्ध आठ सील पैक शीशी तथा दस रुपये का एक अधकट्टी नोट भी मिला है। पुलिस बरामद सामानों की जांच कर रही है। साथ ही पूर्व मुखिया के नाम लिखी एक पर्ची भी बरामद हुई है, जिसमें कहा गया है कि 'मुखिया जी आपके भतीजे अफरोज व पिंटू खान को दस लाख रुपये के नोटों की खेप पूर्व में भेजी जा चुकी है, जिसका पेमेंट हो चुका है और अब अगली खेप के लिए नोटों का सेंपल भेज रहा हूं।'
एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि जाली नोटों की बड़ी खेप की आपूर्ति के लिए जाली नोटों का नमूना अशफाक के पास भेजा गया था। डिलीवरी के लिए दस रुपये के नोट की अधकट्टी का उपयोग किया जा रहा था, जबकि बुरादा से भरी शीशी संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ मालूम पड़ती है, जिसकी जांच चल रही है। बरामद जाली नोटों में एक हजार के तीन नोट, पांच सौ के आठ नोट तथा एक सौ के पांच नोट शामिल हैं। संदिग्ध शीशी पर प्वाइंट ट्रिपिंग मेटेरियल सेफर कंपनी मेड इन यूएसए लिखा है। इसके अलावा उस पर ग्रेड 190 साइज तथा 0.6 एमएम भी लिखा है। स्पेशल टीम के एसआई राजन तथा उनकी टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

Wednesday, May 2, 2012

कवि सम्मेलन सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सफल प्रयोग: अमित

फारबिसगंज (अररिया) : भारतीय मूल के एनआरआई आस्ट्रेलियाई निवासी अमित कुमार दास ने मंगलवार की रात अररिया में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन को समाजिक सरोकार के क्षेत्र में एक सफल प्रयास बताया है। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक श्री दास ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन को आज के माहौल में उर्जा देने वाला प्रयास बताया साथ ही यह भी कहा कि कवियों ने हास्य के बहाने कई गंभीर विषयों पर बहस के लिए मुद्दा दिया है। श्री दास ने बताया कि लगातार पांच घंटों तक कार्यक्रम में शामिल लोग दुनिया दारी और तनाव भूलाकर हंसते-मुस्कुराते रहे। यह किसी अन्य कार्यक्रम में नहीं मिलता है। उन्होंने दैनिक जागरण परिवार सहित अन्य प्रायोजकों को सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी। साथ ही कहा कि इस प्रकार के स्वच्छ कार्यक्रम समाज में होना चाहिए ताकि आम लोगों को जिंदगी के कुछ अच्छे फल मिल सके। वहीं अमित कुमार दास की मां मीरा दास ने भी कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।

अब ग्रामीण उठा सकेंगे एंबुलेंस सेवा का लाभ


अररिया : अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी सरकारी एंबुलेंस सेवा का लाभ मुफ्त में उठा सकेंगे। सरकार से प्राप्त नौ वातानुकुलित जीवन रक्षक एंबुलेंस वाहन को सिविल सर्जन डा. हुस्नआरा वहाज ने हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए रवाना किया। विभाग द्वारा प्राप्त नौ एंबुलेंस सभी नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक सीमित रहेगा। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि एंबुलेंस सेवा पीएचसी केन्द्रित ही है। परंतु अगर जटिल बीमारी से ग्रस्त मरीज है तो चिकित्सक की सलाह पर उसे रेफरल अस्पताल तक पहुंचाया जायेगा।
श्री अशरफ ने बताया कि एंबुलेंस की सेवा के लिए टाल फ्री नं. 102 डायल करना होगा तथा नाम व पता बताना अनिवार्य है।
श्री अशरफ के अनुसार सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित गर्भवती महिला, जच्चा बच्चा कार्ड धारी महिला के नवजात शिशु दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, बीपीएल प्रमाण पत्र धारी व्यक्ति मरीज, कालाजार प्रमाणित मरीजों के अतिरिक्त उम्र सत्यापित वाले वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क पीएचसी तक पहुंचाया जायेगा। जबकि इसके अतिरिक्त अन्य लोगों को इस वातानुकुलित एंबुलेंस की सेवा के लिए 9 रु. प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा। इस वाहन में आक्सीजन सिलींडर, थार्मामीटर, ब्लड डोनेशन सिस्टम, 20 प्रकार की दवाईयां, दो टैक्नीशीयन सहित कई सुविधा प्राप्त है। वाहन रवानगी मौके पर डा. मो. मोईज, डा. जेएन माथुर, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार, अरूमेन्द झा, सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

अररिया से सात व फारबिसगंज से पांच ने लिये नाम वापस


अररिया : नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन अररिया नगर परिषद से कुल सात प्रत्याशियों ने जबकि फारबिसगंज नगर परिषद से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। अररिया से संसू के अनुसार अररिया नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि बुधवार को वार्ड नं. 4 से धनराज सिंह, वार्ड नं. 7 से बेबी देवी, वार्ड नं. 8 से रंजीत कुमार दास, वार्ड नं. 15 से अजय कुमार यादव, वार्ड नं. 22 से टुबलु दास गुप्ता, वार्ड नं. 23 से ममता जायसवाल तथा वार्ड न. 25 से मीर शाहजादुर्रहमान ने नामांकन वापस लिया है। श्री प्रकाश ने बताया कि इससे पहले शनिवार को वार्ड नं. 29 से रूमाना प्रवीण ने नाम वापस लिया है।
फारबिसगंज से जासं के अनुसार नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को फारबिसगंज नगर परिषद से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसमें वार्ड संख्या एक से रेखा देवी, वार्ड सं. ग्यारह से शरमद अंसारी, वार्ड सं. 17 से मनोहर गौतम तथा शांता अग्रवाल एवं वार्ड सं. 21 से रौशन आरा शामिल हैं। नाम वापसी के बाद फारबिसगंज नगर परिषद के 25 वार्डो में कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं। वहीं जोगबनी नगर पंचायत से एक भी नामांकन वापस नहीं हुआ जिसके बाद कुल 90 प्रत्याशी चुनाव में डटे हैं।

वृद्धा वस्था पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी, प्राथमिकी

अररिया, : अररिया आरएस क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक वृद्धा वस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते से धोखाधड़ी कर तीन माह की राशि डाककर्मी एवं दलालों ने भुगतान करा ली है। धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद अररिया अनुमंडल के डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमा ने नगर थाना में आरएस डाक घर के पूर्व कर्मी श्रीमांत राम एवं बालदेव प्रसाद साह कि विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक के हवाले से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2011 के फरवरी एवं अप्रैल माह में 20 लाभुकों के खाते से 600 रुपये के दर से फर्जी तरीके से निकासी कर ली गयी। जिस समय यह राशि निकाली गयी थी उस समय पोस्टमास्टर बालदेव साह वहां स्थापित थे। लेकिन पिछले वर्ष ही उनकी मृत्यु हो गयी, जबकि इस मामले में पोस्ट मेन को निलंबित कर दिया गया था। नगर थाना में आवेदन सौंपने के बाद डाक निरीक्षक श्री रमण ने बताया कि पिछले दिनों सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने आरएस डाकघर में अनियमितता का मामला उजागर किया था। मामला उजागर होने के बाद जब रोकड़ बही एवं निकासी फार्म की जांच हुई तो कई लाभुकों का फर्जी हस्ताक्षर एवं निशान पाया गया। तहकीकात के क्रम में कई लाभुकों ने लिखित रूप से यह भी स्वीकार किया है कि निकासी फार्म पर उनका न तो अंगुठा का निशान है और न हीं कोई हस्ताक्षर किया है।

निवर्तमान वार्ड पार्षद समेत दो प्रत्याशी का नामांकन रद


अररिया : अररिया नगर परिषद के एक निवर्तमान वार्ड पार्षद समेत दो प्रत्याशी का नामांकन पत्र तथ्य छुपाने के आरोप में रद्द कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के आलोक में अररिया नप के निर्वाची पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बुधवार को यह कार्रवाई की है। श्री प्रकाश ने बताया कि वार्ड नं. 11 की प्रत्याशी शादिया असरफ, पति मासूम रेजा तथा वार्ड नं. 16 के निवर्तमान वार्ड पार्षद व प्रत्याशी संजय कुमार अकेला का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर रद्द किया गया है। श्री प्रकाश ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार तथ्य छिपाने के आरोप में भादवि संहिता की धारा 177, 181 व नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 447 के तहत डीएम से आदेश प्राप्त होते ही दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। आरओ श्री प्रकाश द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अररिया प्रखंड के तत्कालीन प्रमुख स्व. नैय्यर आलम के द्वारा अररिया थाना में कांड संख्या 222/02 दर्ज कराया गया था। इस कांड में संजय कुमार अकेला समेत पांच लोग नामजद हैं। परंतु श्री अकेला ने उक्त कांड का जिक्र अपने नामांकन पत्र में नहीं किया। उनके विरुद्ध वार्ड नं. 16 के प्रत्याशी गया प्रसाद, संजय कुमार झा, ओमप्रकाश सोनू व शंशाक कुमार ने आयोग के पास शिकायत की थी।
वहीं वार्ड नं. 11 की निवर्तमान पार्षद शहनाज फिलहाल निर्विरोध हैं। हालांकि आरओ के द्वारा इसका घोषणा नहीं की गयी है। शहनाज ने ही सादिया अशरफ के विरुद्ध अररिया थाना कांड सं. 255/07 का जिक्र नामांकन पत्रों में नही करने का आरोप लगाकर आयोग के पास शिकायत किया था। इसके बाद आयोग ने डीएम को पत्र भेजकर नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया था।

आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख


जोकीहाट(अररिया) : मौसम का मिजाज गर्म होते ही आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सोमवार की रात प्रखंड के गैरकी पंचायत के बहरदार टोला में वीरेन्द्र बहरदार के घर से उठी आग ने लगभग एक दर्जन घर को जलाकर खाक कर दिया। इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन मवेशी, 40 क्विंटल अनाज व नकदी सामान सहित पांच लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी। अग्नि पीड़ितों में वीरेन्द्र बहरदार, वीरेन्द्र, चतुरानंद, गुलाई, संतलाल मकाई, अंतलाल, शिवानंद, जीवन, मोसोमात उर्मिला आदि शामिल हैं। नीरेन्द्र, संतलाल व गुलाई का बक्शा में रखा नकदी रूपया भी जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी। देखते ही देखते उक्त लोगों के घरों को चपेट में ले लिया। गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया अन्यथा और भी कई घर तबाह हो जाते। ग्रामीणों में सूर्यानंद यादव, अरशद, आफाक आदि ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ितों को राहत व इंदिरा आवास देने की मांग की है।

मजदूर दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली


कुर्साकांटा (अररिया) : ग्रामीण बाल एवं मानव विकास समिति अररिया एवं लोक प्रगति सेवा संस्थान शाखा जागीर महेशखूंट के तत्वावधान में मंगलवार को मजदूर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी। लक्ष्मीपुर पंचायत के आवासीय सेतु पाठ्यक्रम विद्यालय के बच्चों द्वारा यह रैली निकाली गयी। केन्द्र प्रभारी बसंत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। लोक प्रगति सेवा संस्थान के सचिव मीरा देवी ने इस मौके पर कहा कि देश में सरकार द्वारा विभिन्न नियोजनों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक श्रम पदाधिकारी बहाल किये गये हैं जहां कम मजदूरी मामले में श्रमिक अपनी शिकायतें एवं समस्याओं से उन्हें अवगत करा सकते हैं। जांचोपरांत श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा दावा पत्र एवं अभियोजन की कार्यवाही की जाती है।
इस रैली में बच्चों ने उचित मजदूरी भुगतान हेतु विभिन्न नारा देते हुए बैनर पोस्टर हाथों में लिये गांव के कई चक्कर लगाये। मौके पर उमानंद सिंह, बाबूलाल सिंह, नवीन कुमार यादव, संजय झा, श्रवण यादव, नक्षत्र सादा, प्रीति लाल, सुबोध, सुरेन्द्र कुमार, दिलीप आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।

ठहाकों की बरसात में भींगे श्रोता

जोकीहाट (अररिया) : अररिया में आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन में पहुंचे देश के नामचीन कवियों ने हास्य, व्यंग्य के बहाने समाज व राजनीतिक कुरीतियों पर कुठाराघात कर समाज के बुद्धिजीवियों को कई संदेश दिये। डा. सुरेन्द्र दुबे, डा. अरुण जैमिनी, डा. सीता सागर ने हास्य, प्रेम की कविताओं व मुक्तकों से ठहाकों की झड़ी लगाने को जहां श्रोताओं को मजबूर कर दिया, वहीं प्रख्यात कवि डा. हरिओम पवार व शशिकांत यादव ने अपने कविता के माध्यम से हिन्दुस्तान की राजनीतिक कुव्यवस्था पर कुठाराघात कर भीड़ को झकझोर दिया। मौके पर उपस्थित सांसद प्रदीप सिंह, विधायक सरफराज आलम, आनंदी यादव, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव सहित शहर व जिले के बुद्धिजीवियों ने दैनिक जागरण के इस पहल को काफी सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में सद्भावना व सरस जीवन शैली का संदेश मिलता है।

फोकनिया व मौलवी की परीक्षा शुरू


अररिया/फारबिसगंज : जिले में बुधवार से फोकनिया व मौलवी की परीक्षा अररिया एवं फारबिसगंज में शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गयी है।
अररिया संस के अनुसार बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के सौजन्य से फोकनिया एवं मौलवी की वार्षिक परीक्षा जिला मुख्यालय अररिया के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई। परीक्षा के प्रथम दिन फोकनिया के लिए अरबी एवं मौलवी के लिए दिनियात विषय की परीक्षा ली गयी। जिला मुख्यालय स्थित आजाद एकेडमी केंद्र पर मौलवी के लिए आयोजित परीक्षा में 866 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि मदरसा इसलामिया यतीमखाना अररिया केंद्र पर 284 परीक्षार्थी मौलवी की परीक्षा दे रहे हैं। वहीं यादव इंटर कालेज में संचालित फोकनिया की परीक्षा में 472 परीक्षार्थी शामिल हुए। आजाद एकेडमी में संचालित परीक्षा में केंद्राधीक्षक अब्दुल मन्नान, अरशद हुसैन, अनवर, अलीफ, इसरत प्रवीण आदि मुस्तैद नजर आये।
फारबिसगंज से हप्र के अनुसार फारबिसगंज के पांच केंद्रों पर मौलवी और फोकनिया की परीक्षा शांतिपूर्ण तथा कदाचार रहित वातावरण में आरंभ हुई। अनुमंडल प्रशासन द्वारा पांचों परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त की गयी है। पहले दिन अरबी तथा दीनयात की परीक्षा ली गयी। आगमी 14 मई तक चलने वाली परीक्षा दो पाली में ली जायेगी।
जानकारी अनुसार फोकनिया के लिए 1032 एवं मौलवी के लिए 1322 यानी कुल 2354 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में थाना मध्य विद्यालय में 415, कन्या मध्य विद्यालय में 283, जिला स्कूल में 334, ली अकादमी में 703 तथा भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय में 619 छात्र छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है।
वहीं थाना मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक कपिल सिंह, ली अकादमी के शिवनारायण दास, भगवती देवी विद्यालय की गीता कुमारी, जिला स्कूल के मो. एकराम तथा कन्या मध्य विद्यालय के धीरेन्द्र कुमार अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित करने को सक्रिय नजर आये।

जांच होने तक नही मिलेगा निर्वाचन प्रमाण पत्र


अररिया : फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 से निर्विरोध प्रत्याशी शाद अहमद को जांच होने तक निर्वाचन प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा। वार्ड नं. 15 के प्रत्याशी शाहजहां शाद ने राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराया था। दर्ज शिकायत में शाहजहां शाद ने लिखा है कि 24 अप्रैल 2012 को वे दो बजकर 57 मिनट पर आरओ कक्ष में नामांकन दाखिल किया पर उसी वार्ड के प्रत्याशी शाद अहमद द्वारा हस्तक्षेप के पश्चात उनका नामांकन पत्र लौटा दिया गया।
आयोग के सचिव कृष्ण चंद्र झा ने पत्रांक 2528 के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का कहा है। साथ ही पत्र में सचिव ने स्पष्ट किया है कि इस मामले का निष्पादन होने तक निर्विरोध निर्वाचन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा।

आग में 6 घर सहित हजारों के संपत्ति राख

भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के चाम टोला मानुलह पट्टी में बुधवार को लगी आग में तीन परिवारों के छह घर तथा हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्निपीड़ितों में सज्जाद मियां, रज्जाक मियां व मो. कुद्दुस आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आग दिन के करीब दो बजे कुद्दुस मियां के घर से उठी और देखते ही देखते सज्जाद व रज्जाक समेत करीब छह घर राख हो गये। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन घर में रखे हजारों की संपत्ति को बचा पाने में ग्रामीण अंतत: नकाम रहे। अग्निपीड़ितों में मो. कुद्दुस के पुत्री संगिता खातुन की शादी के लिए रखे सामान भी जल गये। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय जिप सदस्य मुश्ताक खान, पंचायत समिति सदस्य शितांशु शेखर, पिंटू तथा स्थानीय मुखिया ने भी घटना स्थल पर पहुंच अग्निपीड़ितों से भेंट की तथा सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की।

आग से दो बहने झुलसी


फारबिसगंज(अररिया) :  रमई पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी मो. रिजवान की दो लड़कियां छह वर्षीय शायरा खातून, तीन वर्षीय गुलआफसा खातून सोमवार की रात मच्छरदानी में आग लग जाने से बुरी तरह झुलस गयी। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। मच्छरदानी में आग कैसे लगी पता नहीं चल सका।

अवैध गतिविधियां रोकने को ले भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक



बथनाहा (अररिया) : बुधवार को एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय बथनाहा में भारत-नेपाल अधिकारियों के बीच समन्वय समिति की बैठक एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसएसबी एवं नेपाल पुलिस डीआईजी सुरेन्द्र बहादुर साह समेत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नियमित रूप से सीमा की सुरक्षा एवं अवैध गतिविधि को रोकने के लिए संयुक्त गश्ती एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मसलों पर विचार किया गया। जिनमें अपराध नियंत्रण, अपराधी एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों की घुसपैठ, जाली मुद्रा का प्रचलन, मादक एवं विस्फोटक पदार्थ की तस्करी, मानव तस्करी की रोकथाम एवं प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण समेत दोनों तरफ के सीमा वासियों को सीमा की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाकर उनका सहयोग लेने आदि बातों पर विचार किया गया। वहीं आपसी सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा एक-एक नोडल आफिसर की नियुक्ति की गयी। जिसका कार्य सिर्फ दोनों ओर के अधिकारियों के बीच परस्पर समन्वय एवं सूचना तंत्र को निरक्षीत बना अपराधी एवं तस्करों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई करने आदि का होगा। बैठक में मोरंग नेपाल के एसपी प्रद्युम्न कार्की, एसपी एफीएफ राघव सिंह थापा, पुष्कर कार्की, डीएसपी मोरंग बीडी दहाल, 18वीं बटालियन बीरपुर के समादेष्टा डीएम भाम्बे, अररिया के आरपी सरलानी, बथनाहा के आरडी शम्म, एस सरकार, एस रंजीत दास आदि अधिकारी उपस्थित थे।

मनरेगा को ले जागरूकता कार्यक्रम

अररिया, : मजदूर दिवस के मौके पर मंगलवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मनरेगा कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय बैठक सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केन्द्र अररिया के सौजन्य से शिवजी पांडे जिला समन्वयक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयं सेवक एवं जिले के विभिन्न गांव के युवक एवं युवतियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रखंड के 40 गांव में 10-10 समूह बनाकर नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। इस अवसर पर केन्द्र के लेखापाल अशफाक आलम भी मौजूद थे।

तस्करी का साड़ी जब्त जोगबनी


अररिया : जोगबनी एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर पीलर संख्या 179/2 (धर्मशाला-मटियरवा) के पास बुधवार को तस्करी कर नेपाल जा रहे 78 पीस साड़ी जब्त किया है, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 25 हजार आंकी गयी है।
इस संबंध में जोगबनी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि तस्कर मोटर साइकिल से साड़ी का बंडल ले नेपाल जा रहा था कि एसएसबी वालों को देख वह बंडल फेंक नेपाल भाग गया। जब्त साड़ी को सूचीबद्ध कर कस्टम को सौंपने की तैयारी की जा रही है।

एक दर्जन घर राख

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड क्षेत्र के चातर लहटोरा गांव में मंगलवार को खाना बनाते वक्त लगी आग के कारण लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गये। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंचकर नियंत्रण कर लिया। इस संबंध में पूर्व उप मुखिया बसीक आलम ने बताया कि मो. नजू के घर खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गयी जिससे मो. महबूब, डोमर अली, हारुण, अफरोज, फिरोज आदि का लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। जिसमें रखे गेहूं, चावल, मक्का, जेवर, कपड़ा, बर्तन, नजू के घर में रखा 10 हजार रुपया जल गया। वहीं सरपंच मो. इलियास ने बताया कि अबतक कोई सरकारी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंचे हैं।

रेणु की सरजमीं पर बही हास्य की सरिता


अररिया : रेणु की सरजमीं पर मंगलवार को हास्य व्यंग्य से ओतप्रोत एक सुनहरी शाम ऐतिहासिक व यादगार बन गई। मौका था, दैनिक जागरण की ओर से आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का। जहां भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी की तरह देश के विभिन्न शहरों से आए कवियों ने हंसते-हंसाते संपूर्ण जीवन की दास्तां कह दी।
इस यादगार कार्यक्रम में हिंदी जगत की हस्तियों ने अपनी शानदार कविताओं से अररिया वासियों को भरपूर हंसाया, गुदगुदाया और यह सोचने को मजबूर कर दिया कि सचमुच साहित्य के बिना सब कुछ अधूरा ही रह जाता है। कवि डॉ. सीता राठौर सागर के इन शब्दों पर गौर कीजिए 'मैं अधूरी थी हो गई पूरी। जेठ की तपती दुपहरी भी जो चुन ले मुझे हर तरफ चांदनी सी बिखर जाएगी।' कार्यक्रम में प्यार, हास्य व गीतों का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। कविताओं की इस गंगा में सब कुछ सहज भाव से प्रवाहित होता दिखा। प्रेम के गीत, हास्य के बीच राजनेताओं पर कटाक्ष और ओजपूर्ण छंदों से उत्पन्न कर्तव्यबोध की लहरें .., ऐसा प्रतीत हुआ कि अररिया में काव्य जगत की त्रिवेणी साकार हो गई। भौतिकतावादी युग में बिखरते रिश्तों पर भारत के सांस्कृतिक राजदूत कहे जाने वाले डॉ. सुरेश अवस्थी की टिप्पणी काबिले गौर रही 'मां-बाप भाई-बहन के रिश्तों से पैसा बड़ा हो गया है।'
फरीदाबाद से आये सरदार मंजीत सिंह ने अपनी कविता में आधुनिक बिंबों के इस्तेमाल से दर्शकों को देर तक झुमाया। लखनऊ से आये कवि डॉ. विष्णु सक्सेना ने प्रेम के गीतों से सबको सराबोर कर दिया। रायपुर छत्तीसगढ़ से पहुंचे हास्य रसावतार डॉ. सुरेंद्र दुबे ने 'टाइम नहीं है व हम टेंशन में हंई' कविता पढ़कर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।
इसी बीच मंच संचालन के दायित्व को विराम देकर देवास से आये कवि शशिकांत यादव ने अपनी कविताओं से माहौल को जोशीला बना दिया। दिल्ली के हरयाणवी कवि अरुण जैमिनी ने माइक थामी तो हास्य व्यंग्य का दरिया एक बार फिर बह चला। उन्होंने हरियाणा की आम मानसिकता को आधार बना कर बेहद रोचक कविताएं पढ़ी।
इस ऐतिहासिक आयोजन का क्लाईमेक्स देश के सुविख्यात ओज कवि डॉ. हरिओम पवार के काव्य पाठ के साथ आया। उन्होंने संविधान के अपमान पर केंद्रित अपनी शानदार कविता से दर्शकों को जोश से ओतप्रोत कर दिया। वहीं, दिल्ली दरबार नामक कविता के माध्यम से उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर गहरे कटाक्ष किये।
इससे पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सरफराज आलम, विधायक परमानंद ऋषिदेव व दैनिक जागरण के सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथियों ने दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्णचंद्र गुप्त एवं पूर्व प्रधान संपादक नरेंद्र मोहन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
सांसद ने अपने संबोधन में आयोजन की भरपूर सराहना की तथा इसे ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजकों व अतिथियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया तथा जिले के दस साहित्य सेवियों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया।

दैनिक जागरण की पहल ऐतिहासिक: सांसद


अररिया : दैनिक जागरण व प्रायोजकों के सौजन्य से अररिया में मंगलवार की शाम आयोजित कवि सम्मेलन में बोलते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आयोजन को ऐतिहासिक बताया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से यह साबित हो गया है कि दैनिक जागरण केवल समाचारपत्र ही नहीं जनता का मित्र भी है। सांसद के मुताबिक ऐसे आयोजनों से समाज की एकता व भाईचारा में वृद्धि होती है तथा विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन जागरण के सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को भी व्यक्त करता है।

मां तेरी है, मां तेरी है, मां तेरी..


अररिया: हास्य व्यंग्य के कवियों की रचनाएं सामान्यतया हमें गुदगुदाती है, लेकिन जब वे समाज की बुराईयों पर चोट करते हैं तो वह दिल की गहराईयों तक जाती है। दैनिक जागरण, सांसद एवं एमबीआइटी के सहयोग से मंगलवार को अररिया में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में भी कवियों ने हंसी के फव्वारों के बीच जब गंभीर विषयों को छूआ तो वह लोगों के दिल के पार उतर गयी। कवि सुरेश अवस्थी ने जब अपनी धारा प्रवाह पाठ के बीच मां मेरी है.. छोटी कविता के माध्यम से जब समाज में घटते अपनापन और सिकुड़ती मानसिकता पर प्रहार किया तो लोग बगले झांकने को मजबूर हो गये। कवि श्री अवस्थी ने सुनाया-एक घर में चार भाई थे, छोटे थे तो आपस में लड़ते थे- मां मेरी है, मां मेरी है, मां मेरी है। अब वे बडे़ हो गये हैं, कमाने लगे हैं, अब भी लड़ते हैं- मां तेरी है, मां तेरी है, मां तेरी है..। चार लाइन की इस छोटी सी कविता में आज के पारिवारिक माहौल की सच्चाई का जिस मार्मिक अंदाज में उन्होंने चित्रण किया, लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इससे पहले डा. अवस्थी अपनी रचनाएं सुनाकर सबको लोट पोट कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने उक्त पंक्तियों को आवाज दी, सदन में थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया।
अररिया के हाईस्कूल मैदान पर आयोजित उक्त कवि सम्मेलन में रात भर हंसी के फव्वारे छूटते रहे, लेकिन अपनी रचना के माध्यम से कवि बीच बीच में गंभीर संदेश भी देते रहे। चाहे सुरेश अवस्थी हों या सुरेन्द्र दुबे, शशिकांत यादव हों या सरदार मनजीत सिंह, डा.विष्णु सक्सेना हो, अरूण जैमिनी या डा.सीता सागर अथवा डा. हरिओम पवार सभी ने परिवार, समाज व देश की बुराईयों पर गंभीर प्रहार कर लोगों को झकझोर डाला। डा. हरिओम पवार ने जब संविधान कविता के माध्यम से देश की सर्वोच्च संस्था संसद में हो रहे खिलवाड़ का चित्रण किया तो लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन किया। कवियों ने समाज की हर बुराई पर उंगली उठायी और हास्य के बीच बहस के लिए एक गंभीर मुद्दा छोड़ गये।

दो हत्याभियुक्त गिरफ्तार

अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कोशकीपुर में 16 वर्षीय किशोर इनायत की पीट पीटकर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो मुख्य अभियुक्त फरमान एवं सिरमान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बैरगाछी पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व जमीन विवाद में युवक की हत्या की गयी थी। हत्या के बाद मृतक के पिता रहमान ने एक महिला समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। पुलिस के अनुसार शेष दो अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

दर्शकों ने लगायी हास्य गंगा में डुबकी


अररिया : दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन की हास्य गंगा में अररिया के सुधी दर्शकों ने देर तक डुबकी लगायी। दर्शकों ने न केवल कवियों की प्रस्तुति पर दाद दी बल्कि आयोजन के स्तर से लगातार मुग्ध होते रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डा. सुरेंद्र दुबे, दिल्ली के अरुण जैमिनी, कानपुर के डा. सुरेश अवस्थी, फरीदाबाद के सरदार मंजीत सिंह जैसे हास्य व्यंग्य के महारथी फनकार उपस्थित थे और उन्होंने हास्य के फन से दर्शकों को बखूबी परिचित भी करवाया। शब्दजाल के माध्यम से तैयार हंसगुल्ले अररिया के दर्शकों को भाये भी खूब।
कवियों की हर प्रस्तुति पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो जाते थे। हालांकि प्राय: सभी कवियों ने यहां के सुधि श्रोताओं की खूब सराहना की। कवियों ने कहा कि जिस तहजीब व शांति पूर्ण माहौल में यहां के लोग नि:शब्द हो कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है यह धरती साहित्यिक रूप से उर्वरा रही है तथा निश्चित रूप से यहां रेणु के संस्कार फलीभूत हो रहे हैं।

विवाहिता को जलाने का प्रयास


फारबिसगंज (अररिया) : ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को जलाने के प्रयास का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संदर्भ में गोढि़यारी मोहल्ले की पीड़ित वकीला खातुन ने फारबिसगंज थाना में भादवि की धारा 498 ए और 34 के तहत कांड संख्या 162/12 दर्ज करायी है। प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी शादी करीब 15 वर्ष मो. जहांगीर अंसारी के साथ हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। उसका पति दिल्ली में मजदूरी का काम करता है और समय-समय पर रुपया भेजता है। जबकि पीड़िता का ससुर मो. अंसारी, सास नूरजहां और देवर मो. शमीम दहेज तथा पति द्वारा भेजे गए रुपये की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक यातना देते रहते थे। गत 30 अप्रैल को सास ससुर ने जब फिर उससे रुपये की मांगी की तो उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद उन लोगों ने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट किया और शरीर पर किरासन तेल डालकर जलाने का प्रयास किया गया।
वहीं फारबिसगंज थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मो. शमीम अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में अररिया कारा भेज दिया है।

न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता


अररिया : बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना के निर्देश पर बुधवार को अररिया के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। जिस कारण कोर्ट परिसर में विरानगी छायी रही।
अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ के करीब छह सौ अधिवक्ता बुधवार को कचहरी तो पहुंचे परंतु वे लोग न्यायिक कार्य रहे। ज्ञात हो कि सीतामढ़ी में एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अधिवक्ता के साथ किये गये दु‌र्व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं ने घटना की घोर निंदा की तथा इसे अराजक कार्य व्यवस्था की संज्ञा दी। अधिवक्ताओं ने अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्य से अलग रहे। वहीं महासचिव अमर कुमार ने कहा कि अररिया के अधिवक्ता हर अनैतिक कार्य व्यवस्था के विरोध में एकजुट हैं।

..कि तू अब हो गयी मिट्टी सरहदी



अररिया: ..कि तू अब हो गयी मिट्टी सरहदी, इसी से पूछता हूं तुमसे, दरिया औ दयारों से कि डर तो नहीं किसी से? कवि रेणु की यह रचना मंगलवार को अपनी ही जमीन पर साकार होती नजर आयी। हास्य व्यंग्य व मानवीय संवेदनाओं से सराबोर इस रुपहली शाम अररिया वासियों के दिलो दिमाग पर गहरा अक्स छोड़ गयी। देश के विभिन्न शहरों से आये कवियों ने अपनी यादगार रचनाओं से जीवन की खूबसूरती के अलग अलग पहलुओं को बखूबी उकेरा। सुंदर छंदों में जिंदगी की खूबसूरती पूरी शिद्दत के साथ निखरी और मंचासीन कवियों ने हास्य के फुहारों के बीच लोगों को कर्तव्य बोध भी कराया।
इस सुनहली शाम अररिया के सुधी दर्शकों को सब कुछ मिला। साहित्यिक भूख की शांति के साथ जिंदगी का सौंदर्य आठों कलाओं के साथ उभर कर सामने आया और शायद इस जमीन पर सोच के एक नये धरातल की भी शुरूआत हुई।
इस यादगार कार्यक्रम में हिंदी जगत की विख्यात हस्तियों ने अपनी शानदार कविताओं से अररिया वासियों को हास्य की सरिता में लगातार सराबोर रखा। दर्शक संस्कृति के एक नये रूप से रूबरू हुए।
प्रेम की कवि डा. सीता राठौर सागर ने प्रेम के तीन रूपों मोहब्बत, इश्क व इबादत से परिचित कराया। दर्शकों को उनकी प्रस्तुति से आत्मिक प्रेम की नई परिभाषा मिली।
कार्यक्रम में रसों का अद्भुत समन्वय नजर आया।
शाम के वक्त आयी तेज आंधी को जिस तरह कुदरत का कहर समझा जा रहा था, कार्यक्रम के दौरान शब्दों की अमृत वर्षा से वह किसी करिश्मे में तब्दील हो गया। शांत व शीतल हवा के बीच काव्य गंगा का अविरल प्रवाह।
आयोजन में कवियों का टारगेट रहे नेता व मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य। राजनेताओं पर जब जब कवियों का कटाक्ष हुआ दर्शक दीर्घा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। भारत के सांस्कृतिक राजदूत कहे जाने वाले डा. सुरेश अवस्थी ने घपलों घोटालों से कराह रहे समाज पर अपनी प्रस्तुति ..शेर जंगल का राजा है, जब मन हो मांस खाता है, जब मन हो घास खाता है से दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी।
फरीदाबाद से आये सरदार मंजीत सिंह ने अपनी कविता में आधुनिक दौर के प्रतीकों का बखूबी इस्तेमाल किया। खासकर मोबाइल के हैलो ट्यून की प्रस्तुति कर उन्होंने दर्शकों की अदालत का फैसला अपने पक्ष में किये जाने पर मजबूर कर दिया। जब लखनऊ से आये कवि डा. विष्णु सक्सेना ने माइक थामी तो ऐसा लगा कि सुरीले प्रेम गीतों की नदी प्रवाहित हो रही है। ..रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक लहर आयेगी का सस्वर पाठ कर डा. सक्सेना ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रायपुर छत्तीसगढ़ से पहुंचे हास्य रसावतार डा. सुरेंद्र दुबे ने अपने सांवले रंग की तुलना ब्लैकबेरी से की ओर हम टेंशन में हंई कविता का पाठ कर हंसते हंसते जिंदगी के कई रंग बिखेरे। उनकी कविताओं को दर्शकों से भरपूर तालियां मिली।
इसी बीच मंच संचालन के दायित्व को विराम देकर देवास से आये कवि शशिकांत यादव ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं से माहौल को जोशीला बना दिया। उनकी रचना लाल चौक से लाल किले तक झंडे का अपमान हुआ है दर्शकों को अंदर तक झकझोर गयी।
लेकिन जब दिल्ली के हरयाणवी कवि अरुण जैमिनी ने माइक थामी तो हास्य व्यंग्य का दरिया एक बार फिर बह चला। उन्होंने हरियाणा की आम मानसिकता को आधार बना कर बेहद रोचक कविताएं पढ़ी।
इस ऐतिहासिक आयोजन का चरमोत्कर्ष देश के सुविख्यात ओज कवि डा. हरिओम पवार की कविताओं के साथ आया। डा. पवार ने संविधान पर केंद्रित अपनी शानदार कविता से दर्शकों को जोश से ओतप्रोत कर दिया। वहीं, दिल्ली दरबार नामक कविता के माध्यम से उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर गहरे कटाक्ष भी किये।
इससे पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक सरफराज आलम, आंनदी प्र.यादव व परमानंद ऋषिदेव तथा सहायक प्रबंधक अखिलेश पांडे ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने दैनिक जागरण के संस्थापक पूर्णचंद्र गुप्त एवं पूर्व प्रधान संपादक नरेंद्र मोहन जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर सीजेएम सत्येंद्र रजक, प्रभारी डीएम कपिलेश्वर विश्वास, एफटीसी 4 के जितेंद्र नाथ सिंह, लोक अदालत के अध्यक्ष आरएम त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार, पीके रतन, अररिया कालेज के प्रिंसिपल डा. मुहम्मद कमाल, एपीपी विनोद कुमार सिंहा, अधिवक्ता देव नारायण सेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर कार्यक्रम के प्रायोजकों व अतिथियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिले के दस साहित्यसेवियों को स्मृति चिंह व बुके देकर सम्मानित किया गया।

वैन की ठोकर से महिला की मौत

कुर्साकांटा (अररिया) : जमुवा-खमगड़ा सड़क स्थित आरसीसी पुल के निकट वैन की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी है। डुमरिया गांव स्थित अपनी बहन के यहां से लौट रही हलधरा महेशखूंट निवासी जगदीश यादव की पत्‍‌नी निर्मला देवी को एक वैन ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल निर्मला को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। इधर पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत मृतका के परिजनों को 1500 रुपये तत्काल उपलब्ध कराया है। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

मैं संविधान हूं, लाल किले से बोल रहा हूं..


अररिया : अररिया वासियों के लिए मजदूर दिवस की रात बेहद ही यादगार मानी जायेगी। दैनिक जागरण के तत्वावधान में मंगलवार की शाम स्थानीय उच्च विद्यालय मैदान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
देश के जाने-माने ओजकवि डा. अरिओम पवार ने जब अपनी कविता मैं भारत का संविधान हूं, लाल किले से बोल रहा हूं सुनाई तो उपस्थित हजारों की भीड़ ने ताली बजाकर उनका उत्साह और बढ़ा दिया।
डा.पवार ने अपनी इस सुप्रसिद्ध रचना के माध्यम से संसद में नित दिन होने वाले रगड़ों व झगड़ों की चर्चा की तथा उन्हें संविधान की मूल भावना की अवमानना करने वाला बताया।
मेरठ से आये इस ला प्रोफेसर की इस ओजपूर्ण रचना से पूरा दर्शक समुदाय सम्मोहित नजर आया। ऐसा लगा कि मेरठ की भूमि सचमुच रत्‍‌नगर्भा है और यह भी कि सन 1857 के संग्राम में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का बिगुल मेरठ से ही क्योंकर फूंका गया था। उन्होंने दिल्ली पर चोट करते हुए कहा कि दिल्ली वाली कुर्सी के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं।
इस हास्य कवि सम्मेलन के मौके पर ही जिले के 10 साहित्यकारों को दैनिक जागरण की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत यादव, स्थानीय कविरत्‍‌न हारुण रशीद गाफिल, डा. अशोक झा व अमित पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रमुख लोगों में प्रभारी एसडीओ अनिरुद्ध प्रसाद यादव, सीमांचल कंसट्रक्सन के अजय झा व समर सिंह, गोलछा उद्योग के मूलचंद गोलछा, अमबीआईटी फारबिसगंज के अमित कुमार दास, महिन्द्रा ट्रैक्ट्रर्स के दयानंद मंडल व अभिषेक नीरज, स्काटिस पब्लिक स्कूल के कुमार अनुप, नेहरू इंसटीच्यूट के मो. गालिब के अलावा मिलन चाय, बागमनी कंसट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Tuesday, May 1, 2012

हास्य कवि सम्मलेन से बढ़ेगा बौद्धिक माहौल : सरफराज


जोकीहाट (अररिया) : बदलते समाजिक परिस्थितियों में दैनिक जागरण द्वारा आज आयोजित होने वाला हास्य कवि सम्मेलन एक स्वागत योग्य पहल है। कवि सम्मेलन से जिले के नवोदित कवियों एवं साहित्यप्रेमियों को सीखने एवं प्रेरित होने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा। वहीं हंसने-हंसाने के कई टिप्स भी श्रोताओं को मिलेंगे। ये बातें जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने कहा।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवियों में सुरेन्द्र शर्मा जैसी महान हस्ती के अररिया आगमन से बौद्धिक माहौल को बल मिलेगा। स्काटिश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कुमार अनूप ने कहा भौतिकवादी युग में लोग साहित्य, कला में पिछड़ते जा रहे हैं। समय की मांग है कि साहित्य कला को जीवित रखने के लिए समय-समय पर साहित्य कला का प्रदर्शन होता रहे। साहित्य और कला सामाजिक मजबूती, आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को बढ़ावा देती है। आज होने वाले हास्य कवि सम्मलेन का प्रायोजन का दैनिक जागरण का पहल स्वागत योग्य है।

जाति जनगणना को लेकर प्रगणकों को मिला प्रशिक्षण

फारबिसगंज (अररिया) : समाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार से आयोजित प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को किया गया। उक्त शिविर में प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के लिए 192 प्रगणक तथा 32 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास, उमर अली, जेएस गुप्ता, अमर नाथ झा, ललित झा, दीपक कुमार, राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे। आयोजित शिविर प्रशिक्षुओं को जाति जनगणना से संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई। जनगणना के दौरान परिवार के मुखिया से पूछे जाने वाले 37 प्रकार के प्रश्नों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि पूर्व से तैयार पारिवारिक ब्यौरा के आधार पर जानकारियां ली जायेगी। इसके अलावा नये परिवारों की भी सूची बनायी जायेगी। जनगणना के दौरान परिवार के मुखिया से पूछे जाने वाले 37 प्रकार के प्रश्नों की भी जानकारी दी गई है। प्रशिक्षण में बताया गया कि पूर्व से तैयार पारिवारिक ब्यौरा के आधार पर जानकारियां ली जायेगी। जनगणना के दौरान नये जन्मे बच्चों को जोड़ा जायेगा। वहीं मृतक व्यक्ति का नाम छटेगा। प्रत्येक प्रगणक के साथ एक डाटा आपरेटर भी रहेगा। जिसके पास उपलब्ध एक टेबलेट पीसी में डाटा अपडेट किया जायेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वालों में साक्षरता कर्मी, कृषि सलाहकार, न्यास सचिव आदि को शामिल किया गया है।

सेवानिवृति पर अशफाक बाबू को दी गयी विदाई


अररिया : भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी अशफाक आलम को उनकी सेवानिवृति पर बैंक की मुख्य शाखा में आयोजित एक समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी। सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टेट बैंक के जोनल व स्थानीय अधिकारी व बैंक कर्मी मौजूद थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने लीड बैंक कार्यालय में अधिकारी के रूप में पदस्थापित श्री आलम के मृदुभाषी स्वभाव की भरपूर सराहना की तथा उसे उनके व्यक्तित्व की ताजगी का राज बताया। वक्ताओं ने कहा कि अशफाक बाबू हर वक्त बैंक कार्य से आने वाले लोगों की सहायता को तत्पर रहते थे तथा किसी से बिगड़ कर बात नहीं करते थे। इससे सैकड़ों युवा बैंकरों ने प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास किया है।
कार्यक्रम में एसबीआई की जोनल कमेटी के प्रेसीडेंट रामायण प्रसाद, एजीएस संतोष झा, आरसीपीसी के चीफ मैनेजर आरएन कंठ, मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर वियोग कुमार, अशोक कुमार यादव, जिला सचिव चंदन कुमार, जोनल कार्यालय पूर्णिया के अरुण कुमार वर्मा, आरसीपीसी के दिलीप कुमार यादव, शाखा प्रबंधक अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बैंक अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

तैयारियां पूरी, राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन आज


अररिया : रेणु की सरजमीं पर राष्ट्रीय स्तर की हास्य कवि गोष्ठी मंगलवार की शाम आयोजित हो रही है। हास्य व व्यंग्य की इस ऐतिहासिक महफिल को लेकर जिले में अभूतपूर्व उत्साह व उल्लास का वातावरण है।
सोमवार को दिन भर इस शानदार आयोजन का साक्षी बनने के लिए लोग समारोह स्थल पर अपना प्रवेश सुनिश्चित करने में लगे रहे। इसको लेकर जागरण कार्यालय में टेलीफोन की घंटी दिन भर बजती रही।
इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कई कवि हिस्सा ले रहे हैं। हिंदी काव्य जगत की ये नामचीन हस्तियां अपने अविरल हास्य से अररिया वासियों को हंसायेंगे, गुदगुदायेंगे तथा गंभीर मुद्दों की सरल प्रस्तुति से उनपर सोचने को मजबूर कर देंगे।
इन कवियों में डा. सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, डा. हरिओम पवार, डा. रीता सागर, डा. विष्णु सक्सेना, मनजीत सिंह, शशिकांत यादव, डा. सुरेंद्र दुबे, सुरेश अवस्थी आदि शामिल हैं।
वहीं, इस खास मौके पर दैनिक जागरण परिवार की ओर से अररिया के साहित्य जगत की समृद्धि के लिए कार्यरत दस साहित्य सेवियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इनमें राज राघव, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, भोला पंडित प्रणयी, रहबान अली राकेश, रफी हैदर अंजुम, कर्नल अजीत दत्त,बसंत कुमार राय, हारुण रसीद गाफिल, जुबैरुल हसन गाफिल, अनवरी खातून आदि शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एमबीआइटी के अमित कुमार दास शामिल हैं। वहीं अन्य प्रायोजकों में जय माता दी कंस्ट्रक्शन, आइएचएचएस स्कूल बथनाहा, स्वराज ट्रैक्टर्स, महिंद्रा ट्रैक्टर्स, गोलछा उद्योग, बागमती कंस्ट्रक्शन, सीमांचल कंस्ट्रक्शन आदि शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के प्रायोजन में मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज, स्काटिश पब्लिक स्कूल अररिया, स्नेह वेल फेयर सोसाइटी जोगबनी आदि शामिल हैं।

आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल

पलासी : प्रखंड के दौलतपुर श्यामपुर गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये। घायल मो. तनवीर का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। पीएचसी में उपचार कर रहे चिकित्सक डा. कुणाल शंकर ने बताया कि घायल के सिर में चोट लगी है।

सूमो दुर्घटना में घायल एक और छात्र की मौत


अररिया : बीते बुधवार को कटिहार के फलका में दुर्घटना के शिकार हुए छात्र सुशील कुमार पोद्दार की मौत सोमवार को चिकित्सा के दौरान सिलीगुड़ी में हो गयी। वह चार दिनों से सिलीगुड़ी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा था। इसके साथ ही उक्त घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। अचानक चार युवकों की मौत से अररिया के लोग काफी दुखी है। वहीं छात्र की मौत से ओमनगर में करुण क्रंदन से फिर माहौल गमजदा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के शुभ चिंतक व परिजन शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने में लगे हैं।
ज्ञात हो कि बारात लेकर लौट रही सूमो गाड़ी फलका के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस घटना में सुरेश मंडल,पूर्व वार्ड पार्षद अरुण साह के छोटे भाई भारती एवं एक अन्य की मौत हो गयी थी। सुजीत, सुशील, सोनू व राजू बुरी तरह जख्मी हो गये थे। सभी जख्मियों को पूर्णिया में भर्ती कराया गया था। लेकिन सुशील की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया था। जहां चार दिन बाद उनकी मौत हो गयी।

जमीन विवाद में युवक की हत्या

अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कोशकीपुर में सोमवार को जमीन विवाद में 16 वर्षीय किशोर इनायत की हत्या बांस खूंटा से मार मारकर कर दी गयी। पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज मिस्त्री रहमान एवं उनके पड़ोसी फरमान आदि के बीच जमीन विवाद चल रहा है। घटना के दिन सीमा मापने के लिए एक पक्ष के लोग रस्सी गिरा रहे थे। बगल में बैठे मिस्त्री का लड़का इनायत को फरमान ने रस्सी बंधा खूंटा पकड़ने के लिए कहा। लेकिन इनायत एवं उसके पिता मिस्त्री ने बिना अमीन के जमीन मापी करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर फरमान, सिरमान, जमील ने खूंटा से पीट पीट कर युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर डाला। चोट लगते युवक बेहोश हो गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी।

शिक्षा वक्त की जरूरत: मौ.मुश्ताक


फारबिसगंज (अररिया) : रविवार को भाग कोहेलिया पंचायत स्थित मियां हाट कसाबपुरा के मदरसा दारूल उलूम अबु अबु हुरैरा के प्रांगण में एक दिवसीय जलासा सिरतुन्नवी का आयोजन किया गया। इस जलसे का मुख्यवक्ता मालदा, प. बंगाल के हजरत मौलाना मुश्ताक अहमद काशमी एवं उत्तर प्रदेश के मौलाना दिलावर हुसैन नदवी, मौलाना कमरूज्जमा, मौलाना इसहाक, मौलाना इमामूलहक साहब, मौलाना मुबारक हुसैन, मौलाना अब्दुल मतीन सहित यूपी, बंगाल, झारखंड एवं नेपाल के कई उलेमा एवं शायर मौजूद थे।
जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना मुश्ताक अहमद ने बताया कि शिक्षा वर्तमान समय की मांग है। इसलिए दुनयावी शिक्षा के साथ लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को दीनी को पढ़कर अपने फर्ज को समझे और खुदा के बताए रास्ते पर चल सके। वही हजरत मौलाना दिलावर हुसैन साहब ने अपने संबोधन में कहा कि कुरआन हर इंसान के लिए एक पैगाम है और प्रेम तथा भाईचारा का संदेश है।
जलसे में प्रमुख रूप से मदरसा के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद, सवि अब्दुल कुद्दुस, मो. शाहिद, मो. जलीला, वसीम अंसारी, मुमताज आलम गुड्डू, खरोच चंद लाल मंडल, राकेश पूर्वे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नप चुनाव: गरमाने लगी चुनावी राजनीति


फारबिसगंज (अररिया) : नगर निकाय चुनाव को लेकर फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में चुनावी राजनीति गर्म होने लगी है। नगर के चौक चौराहों पर चुनाव की चर्चा शुरू हो गयी है। वहीं चुनाव में अपनी उम्मीदवारी देने वाले उम्मीदवार भी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर पसीना बहाने लगे हैं। बताया जाता है कि चुनाव का लाभ उठाने में अब छुटभैये नेताओं की चहल-कदमी भी रफ्तार पकड़ने लगी है। सुबह से लेकर रात तक जहां प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजे पर अपना दस्तक देने में जुटे हुए हैं वहीं छुटभैया नेता भी अपनी गोटियां सेकने में लगे हुए हैं।
राजनीति में अपना खास रसुख रखने वाले लोगों ने भी चुनावी गणित पर जोड़-घटाव करना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि परिसीमन के बाद नगर परिषद क्षेत्र के बदले स्वरूप पर लोगों की निगाहे लगी हुई है।

गड़बड़ी की शिकायत

भरगामा : भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में व्यवसायियों द्वारा माप-तौल में गड़बड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि लगभग सभी बाजारों में व्यवसायी मनमाने किस्म के बाट का प्रयोग माप-तौल में करते हैं। जिसके बाद आसानी से उपभोक्ता ठगी के शिकार हो जाते हैं। आरोप है कि इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन व विभागीय अधिकारी से भी की गई लेकिन परिणाम शून्य ही है।

अवैध शराब का कारोबार

भरगामा : भरगामा प्रखंड के कई जगहों पर अवैध शराब का धंधा जारी है। वैसे पुलिस ने इस संबंध में अब तक उल्लेखनीय कार्रवाई भी की है। परंतु इससे धंधे पर कुछ दिनों के लिए ही विराम लगा तथा एक बार फिर यह धंधा पूर्ववत चालू हो गया है।

दो मई को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता


अररिया : आगामी दो मई को अररिया के दोनों संघों के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। उक्त निर्णय बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना के निर्देशानुसार लिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के महा सचिव अमर कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी में एक अधिवक्ता के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा किए गये दु‌र्व्यवहार की घटना के कारण उक्त निर्णय लिया गया है। अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता बार काउंसिल के निर्णय के आलोक में बुधवार यानि दो मई 12 को कोर्ट कार्य से अलग रहेंगे।

आरटीपीएस: ससमय नहीं हो रहा आवेदनों का निष्पादन


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में आरटीपीएस के तहत दिए गये आवेदनों का निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है, जिस कारण आवेदकों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा आवाज भी उठाई गयी। बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।
खजुरी बाजार निवासी दीपक कुमार बताते हैं कि जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र हेतु आरटीपीएस के तहत पांच माह पूर्व आवेदन किया गया जो आज भी अप्राप्त है। भरगामा के शंभू, महथावा निवासी रघुनंदन साह आदि लोगों की शिकायत है कि जाति, आय या आवास को लेकर आवेदन किया गया लेकिन आवेदन करने के महीनों बाद भी प्रमाण पत्र अप्राप्त है। आवेदकों की शिकायत है कि कर्मी विलंब के लिए किसी ठोस कारण का खुलासा भी नहीं करते हैं। कमोबेश यही स्थिति मोटेशन व आरटीपीएस के तहत दिए गए अन्य आवेदनों की भी बतायी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता के पिछले लंबे दिनों से छुट्टी पर होने से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पाई है जबकि प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने आरटीपीएस के तहत आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं होने का प्रमुख कारण प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में कर्मी का अभाव बताया है। विभिन्न पदों पर जब तक सारी रिक्तियों को नहीं पूरा कर लिया जाता है तब तक आवेदनों का ससमय निष्पादन संभव नहीं है।

61 छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित

पलासी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोगजान भाग में रविवार को बालिका पोशाक योजना के तहत 61 छात्राओं के बीच पोशाक राशि उप प्रमुख इम्तियाज आलम की देखरेख में वितरित किया गया। मौके पर प्रखंड साधनसेवी मो. नोमानी, प्र.अ. तरन्नुम सुल्ताना, शहबाज आलम, अवधेश कुमार सिंह के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरगिस खातून, सचिव शम्शा खातून मौजूद थे। प्रधनानाध्यापक तरन्नुम सुल्ताना ने बताया कि विद्यालय के कुल 481 छात्र छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित किया गया।

इंजन जोड़ने के दौरान ठोकर से गाड़ी में बैठे दर्जनों यात्री घायल


जोगबनी(अररिया) : जोगबनी से कटिहार जाने वाली 55736 अप पैसेंजर ट्रेन की बोगी में सोमवार को इंजन जोड़ने के क्रम में लगी जोरदार ठोकर से गाड़ी में बैठे दर्जनों यात्री घायल हो गये। घटना में कई यात्रियों का सिर फट गया जिनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक जीवछ महतो ने कहा कि इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी कटिहार को दे दी गयी है।
जानकारी अनुसार स्टेशन पर खड़ी जोगबनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन के बोगी में इंजन जोड़ने के क्रम में ड्राइवर की लापरवाही के कारण जोरदार टक्कर लग गयी जिससे कई यात्री एक दूसरे से टकरा गये तथा कितनों का सिर फट गया। घायलों में अंदेश कुमार, पूनम कुमारी, पायल कुमारी आदि शामिल हैं, जिनका इलाज स्टेशन प्रबंधक ने स्थानीय चिकित्सक से कराया।

मनरेगा भी नहीं बदल पायी मजदूरों की तकदीर

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में मजदूरों की दशा काफी दयनीय बनी हुई है। रोजगार को लेकर अन्यत्र प्रांतों पर निर्भर रहना एक विवशता सी है। वैसे बड़ी संख्या में जाब कार्ड बनाया गया लेकिन मजदूर वर्गो की बड़ी संख्या रोजगार के लिए आज भी परेशान हैं।

लाखों में हैं जाब कार्डधारी :
कार्यक्रम पदाधिकारी भरगामा-रामगंगा के मुताबिक भरगामा प्रखंड में जाब कार्ड धारियों की संख्या बढ़कर डेढ़ लाख हो गई है। जिसमें केवल खजूरी पंचायत में यह संख्या साढ़े चार हजार से अधिक है। खास बात यह है कि डेढ़ लाख जाब कार्ड धारियों में बमुश्किल पचास हजार जाब कार्ड वालों को भी जाब कार्ड निर्माण से लेकर अब तक काम उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
रोजगार के मद्देनजर चलाई गई योजनाएं भी फ्लाप:
प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू बताते हैं कि भरगामा प्रखंड में मनरेगा के तहत चलाई जा रही लगभग सभी योजनाओं में फर्जी जाब कार्ड धारियों के नाम का उल्लेख कर मजदूरों के साथ हकमारी की जा रही है। मूल रूप से बिचौलिए की बढ़ती सक्रियता के कारण-बीआरजीएफ, मनरेगा तथा रोजगार के अवसर वाले प्रखंड से लेकर पंचायतों की सारी योजना पूरी तरह से फ्लाप साबित हुई है। प्रखंड प्रमुख के मुताबिक उक्त सभी योजनाएं लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है।
क्या कहते हैं मजदूर:
खजुरी निवासी मोती ऋषि बताते हैं कि मां-बाप और बच्चों को जोड़कर कुल नौ लोगों का परिवार है जबकि कमाने लायक अकेला मैं। जाब कार्ड बनाने के एक वर्ष तक काम का इंतजार किया। कई बार काम देने की शिकायत भी की लेकिन कुछ भी नहीं बदला। कमोबेश यही शिकायत ढ़ालो, मुरली मंडल, विमल ऋषि व इन जैसे बांकी मजदूरों की भी है जो आज केवल रोजगार हेतु परिवार से दूर पलायन को विवश हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी:
कार्यक्रम पदाधिकारी रामगंगा ने बताया कि मनरेगा के तहत सड़क, पुल, पुलिया आदि के निर्माण तथा वृक्षारोपण जैसी योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। अशिक्षा या अन्य कारणों से लोग प्रक्रियाओं को नहीं समझ पा रहे हैं। काम हेतु आवेदन के बाद प्राथमिकता के हिसाब से काम उपलब्ध कराया जाता है।
भले ही मजदूर दिवस मनाकर इनकी दशा सुधार के लिए हम घोषणा कर लें लेकिन वास्तविक तस्वीर एक निश्चित जिम्मेदारी तय करने के बाद ही बदल पायेगी। जिसमें स्थानीय प्रशासन को आगे आना ही होगा।

श्रीविधि तकनीक को लेकर कार्यशाला

अररिया : कृषि की श्रीविधि तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित टाउनहाल में सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि निदेशक अरविंद सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक नरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक सह जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल यादव, कृषि वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार, डा. जावेद आदि ने गेहूं व धान के अधिक उपज के लिए किसानों को श्रीविधि तकनीक अपनाने की अपील की। कार्यशाला के दौरान एसडब्लूआई विधि से गेहूं की खेती का नमूना रघुनंदन प्रसाद द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यशाल में जिले के एसएमएस कृषि पदाधिकारी तथा किसान गण उपस्थित थे।

वेतन नहीं मिलने से परेशानी

पलासी : पलासी थाना क्षेत्र में कार्यरत चौकीदार व दफादारों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने से स्थिति दयनीय हो गयी है। इस बाबत दफादार मायानंद मांझी व शेख अहमद अली ने बताया कि आठ माह से वेतन नहीं मिलने से भोजन, स्वास्थ्य, बच्चों का पढ़ाई आदि में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

फारबिसगंज नप में 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के परिसीमन के बाद बने 25 वार्डो में विभिन्न वर्गो के आरक्षण से बनी स्थिति पर दूसरी बार होने वाले नगर निकाय चुनाव चुनाव में 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है। वहीं शेष 13 वार्डो में पुरूष व अन्य उम्मीदवार विराजमान होंगे। जानकारी अनुसार नगर के वार्ड संख्या एक अनुसूचित जाति महिला के लिए, दो अनारक्षित अन्य, वार्ड तीन अनारक्षित महिला, वार्ड चार अनारक्षित अन्य, वार्ड पांच पिछड़ा वर्ग महिला, अनारक्षित महिला, वार्ड सात पिछड़ा वर्ग अन्य, वार्ड आठ अनारक्षित महिला, वार्ड नौ अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड दस अनारक्षित महिला, वार्ड ग्यारह अनारक्षित अन्य, वार्ड बारह अनारक्षित अन्य, वार्ड तेरह अनारक्षित महिला, वार्ड चौदह अनारक्षित महिला, वार्ड पंद्रह अनारक्षित अन्य, वार्ड सोलह पिछड़ा वर्ग अन्य, वार्ड सत्रह अनारक्षित अन्य, वार्ड अठारह अनारक्षित महिला, वार्ड उन्नीस अनारक्षित अन्य, वार्ड बीस अनारक्षित अन्य वार्ड इक्कीस अनारक्षित महिला, वाइस अनारक्षित महिला, वार्ड तेइस अनारक्षित अन्य वार्ड, चौबीस पिछड़ा वर्ग महिला तथा वार्ड संख्या पचीस पिछड़ा वर्ग अन्य के कोटे में डाले गये हैं। इस प्रकार कुल 9 सीटें अनारक्षित अन्य के खाते में 9 सीट अनारक्षित महिलाओं के खाते में है। वहीं 1 अनुसूचित जाति महिला के लिए, 2 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए, तीन सीटें पिछड़ा वर्ग अन्य तथा 1 सीट अनुसूचित जाति अन्य के खाते में दी गयी है।

जनगणना प्रशिक्षण संपन्न


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में सोमवार को सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में कुल 192 प्रगणक एवं 25 पर्यवेक्षकों को प्र.वि. पदाधिकारी किशोर कुमार दास, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्त, विशाल कुमार तिवारी, डाटा आपरेटर दीपक ठाकुर, राजन तिवारी आदि ने प्रशिक्षण दिया तथा किट का वितरित किया। जबकि प्र.वि.प. श्री दास ने प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्य को पारदर्शिता के साथ तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करेंगे। अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। बताया कि अपने क्षेत्राधीन भवन संख्या या जनगणना मकान संख्या को भी स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य है।