Monday, April 30, 2012

हादसों के बाद भी नही सीख ले रहे लोग


नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 पथ पर लगातार हादसों के बावजूद लोग सीख नही रहे है और न ही वाहन संचालक सरकारी आदेश को मान रहे है। वाहन ओवर लोड के साथ तेज रफ्तार से दौड़ रही है तथा हादसे की गति और बढ़ रही है। रविवार के रोज खैरा चंदा से औराही जाने के क्रम में चकरदाहा के समीप बोलेरो दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया गया। बताया जाता है गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि गाड़ी की पिछला टायर फट गई और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा फलत: दुर्घटना और फिर मौत। चकरदाहा से पलासी मोड़ तक एनएच 57 पर कई हादसे हुए है जो मानव जीवन को झंकझोर कर रख दिया है।
दूसरी तरफ राधोपुर से फारबिसगंज रेलमार्ग बंद हो जाने के कारण ज्यादा पैसा कमाने की होड़ वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को ठूंसा जा रहा है। सवारी गाड़ी पर यात्रा करना भी लोगों की मजबूरी बन गई है। वहीं ऐसा रूट नही है जहां स्थानीय पुलिस चौकी या न हो बैखोफ न ओवर लोड गाड़ी का चलना इस बात का सबूत है कि प्रशासन की इस और मौज सहमति है। हादसे के बाद पुलिस इतना जरूर करती है जख्मी को स्वागत केन्द्र तक पहुंचा कर नेक इंसान का परिचय देती है।

0 comments:

Post a Comment