Wednesday, May 2, 2012

वृद्धा वस्था पेंशन भुगतान में धोखाधड़ी, प्राथमिकी

अररिया, : अररिया आरएस क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक वृद्धा वस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते से धोखाधड़ी कर तीन माह की राशि डाककर्मी एवं दलालों ने भुगतान करा ली है। धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद अररिया अनुमंडल के डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमा ने नगर थाना में आरएस डाक घर के पूर्व कर्मी श्रीमांत राम एवं बालदेव प्रसाद साह कि विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक के हवाले से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2011 के फरवरी एवं अप्रैल माह में 20 लाभुकों के खाते से 600 रुपये के दर से फर्जी तरीके से निकासी कर ली गयी। जिस समय यह राशि निकाली गयी थी उस समय पोस्टमास्टर बालदेव साह वहां स्थापित थे। लेकिन पिछले वर्ष ही उनकी मृत्यु हो गयी, जबकि इस मामले में पोस्ट मेन को निलंबित कर दिया गया था। नगर थाना में आवेदन सौंपने के बाद डाक निरीक्षक श्री रमण ने बताया कि पिछले दिनों सामाजिक अंकेक्षण की टीम ने आरएस डाकघर में अनियमितता का मामला उजागर किया था। मामला उजागर होने के बाद जब रोकड़ बही एवं निकासी फार्म की जांच हुई तो कई लाभुकों का फर्जी हस्ताक्षर एवं निशान पाया गया। तहकीकात के क्रम में कई लाभुकों ने लिखित रूप से यह भी स्वीकार किया है कि निकासी फार्म पर उनका न तो अंगुठा का निशान है और न हीं कोई हस्ताक्षर किया है।

0 comments:

Post a Comment