Tuesday, May 1, 2012

जनगणना प्रशिक्षण संपन्न


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में सोमवार को सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना के लिए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में कुल 192 प्रगणक एवं 25 पर्यवेक्षकों को प्र.वि. पदाधिकारी किशोर कुमार दास, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्त, विशाल कुमार तिवारी, डाटा आपरेटर दीपक ठाकुर, राजन तिवारी आदि ने प्रशिक्षण दिया तथा किट का वितरित किया। जबकि प्र.वि.प. श्री दास ने प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्य को पारदर्शिता के साथ तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करेंगे। अन्यथा उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। बताया कि अपने क्षेत्राधीन भवन संख्या या जनगणना मकान संख्या को भी स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य है।

0 comments:

Post a Comment