फारबिसगंज(अररिया) : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र में बिहार शिक्षा परियोजना अररिया के तत्वावधान में संचालित ज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत छात्राओं का जूट प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। जिसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षक उर्मिला देवी एवं रेखा देवी तथा डीआरजी सुनिंदा सिंहा द्वारा जूट से बने पेन स्टैंड, डोर मैट, बाल हैंगर, पर्स आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में नरपतगंज एवं फारबिसगंज प्रखंड की चंदा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीती कुमारी, टीना प्रवीण, कविता कुमारी, शबाना, खुशबू, अफसाना भारती आदि पचास छात्राओं ने भाग लिया।
समापन मौके पर बीईओ चंदन कुमार ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए बताया कि इससे उन्हें स्वरोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मौके पर बीआरपी परमानंद जी, सुनील कर्ण, निभा सिंह
0 comments:
Post a Comment