Wednesday, May 2, 2012

अवैध गतिविधियां रोकने को ले भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक



बथनाहा (अररिया) : बुधवार को एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय बथनाहा में भारत-नेपाल अधिकारियों के बीच समन्वय समिति की बैठक एसएसबी के डीआईजी केपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसएसबी एवं नेपाल पुलिस डीआईजी सुरेन्द्र बहादुर साह समेत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नियमित रूप से सीमा की सुरक्षा एवं अवैध गतिविधि को रोकने के लिए संयुक्त गश्ती एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान समेत करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मसलों पर विचार किया गया। जिनमें अपराध नियंत्रण, अपराधी एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों की घुसपैठ, जाली मुद्रा का प्रचलन, मादक एवं विस्फोटक पदार्थ की तस्करी, मानव तस्करी की रोकथाम एवं प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर नियंत्रण समेत दोनों तरफ के सीमा वासियों को सीमा की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाकर उनका सहयोग लेने आदि बातों पर विचार किया गया। वहीं आपसी सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा एक-एक नोडल आफिसर की नियुक्ति की गयी। जिसका कार्य सिर्फ दोनों ओर के अधिकारियों के बीच परस्पर समन्वय एवं सूचना तंत्र को निरक्षीत बना अपराधी एवं तस्करों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई करने आदि का होगा। बैठक में मोरंग नेपाल के एसपी प्रद्युम्न कार्की, एसपी एफीएफ राघव सिंह थापा, पुष्कर कार्की, डीएसपी मोरंग बीडी दहाल, 18वीं बटालियन बीरपुर के समादेष्टा डीएम भाम्बे, अररिया के आरपी सरलानी, बथनाहा के आरडी शम्म, एस सरकार, एस रंजीत दास आदि अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment