Tuesday, May 1, 2012

सेवानिवृति पर संस्कृत शिक्षक सम्मानित

फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय और फिर ली अकादमी प्लस टू विद्यालय में संस्कृत के कुशल शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके उमेश मिश्र को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सोमवार को सम्मानित किया गया। द्विजदेनी उच्च विद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व शिक्षक गण सहित लीलानंद प्रसाद, दीनानाथ तिवारी, कृष्ण सिंह, मो. बारिस, यमुना प्रसाद शर्मा, सूर्य नारायण पटेल, विनोद कुमार तिवारी आदि ने श्री मिश्र गीता डायरी, धार्मिक पुस्तक प्रदान कर और माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।

0 comments:

Post a Comment