Tuesday, May 1, 2012

तैयारियां पूरी, राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन आज


अररिया : रेणु की सरजमीं पर राष्ट्रीय स्तर की हास्य कवि गोष्ठी मंगलवार की शाम आयोजित हो रही है। हास्य व व्यंग्य की इस ऐतिहासिक महफिल को लेकर जिले में अभूतपूर्व उत्साह व उल्लास का वातावरण है।
सोमवार को दिन भर इस शानदार आयोजन का साक्षी बनने के लिए लोग समारोह स्थल पर अपना प्रवेश सुनिश्चित करने में लगे रहे। इसको लेकर जागरण कार्यालय में टेलीफोन की घंटी दिन भर बजती रही।
इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के कई कवि हिस्सा ले रहे हैं। हिंदी काव्य जगत की ये नामचीन हस्तियां अपने अविरल हास्य से अररिया वासियों को हंसायेंगे, गुदगुदायेंगे तथा गंभीर मुद्दों की सरल प्रस्तुति से उनपर सोचने को मजबूर कर देंगे।
इन कवियों में डा. सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी, डा. हरिओम पवार, डा. रीता सागर, डा. विष्णु सक्सेना, मनजीत सिंह, शशिकांत यादव, डा. सुरेंद्र दुबे, सुरेश अवस्थी आदि शामिल हैं।
वहीं, इस खास मौके पर दैनिक जागरण परिवार की ओर से अररिया के साहित्य जगत की समृद्धि के लिए कार्यरत दस साहित्य सेवियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इनमें राज राघव, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, भोला पंडित प्रणयी, रहबान अली राकेश, रफी हैदर अंजुम, कर्नल अजीत दत्त,बसंत कुमार राय, हारुण रसीद गाफिल, जुबैरुल हसन गाफिल, अनवरी खातून आदि शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक के रूप में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एमबीआइटी के अमित कुमार दास शामिल हैं। वहीं अन्य प्रायोजकों में जय माता दी कंस्ट्रक्शन, आइएचएचएस स्कूल बथनाहा, स्वराज ट्रैक्टर्स, महिंद्रा ट्रैक्टर्स, गोलछा उद्योग, बागमती कंस्ट्रक्शन, सीमांचल कंस्ट्रक्शन आदि शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम के प्रायोजन में मिथिला पब्लिक स्कूल फारबिसगंज, स्काटिश पब्लिक स्कूल अररिया, स्नेह वेल फेयर सोसाइटी जोगबनी आदि शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment