Wednesday, May 2, 2012

ठहाकों की बरसात में भींगे श्रोता

जोकीहाट (अररिया) : अररिया में आयोजित राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन में पहुंचे देश के नामचीन कवियों ने हास्य, व्यंग्य के बहाने समाज व राजनीतिक कुरीतियों पर कुठाराघात कर समाज के बुद्धिजीवियों को कई संदेश दिये। डा. सुरेन्द्र दुबे, डा. अरुण जैमिनी, डा. सीता सागर ने हास्य, प्रेम की कविताओं व मुक्तकों से ठहाकों की झड़ी लगाने को जहां श्रोताओं को मजबूर कर दिया, वहीं प्रख्यात कवि डा. हरिओम पवार व शशिकांत यादव ने अपने कविता के माध्यम से हिन्दुस्तान की राजनीतिक कुव्यवस्था पर कुठाराघात कर भीड़ को झकझोर दिया। मौके पर उपस्थित सांसद प्रदीप सिंह, विधायक सरफराज आलम, आनंदी यादव, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव सहित शहर व जिले के बुद्धिजीवियों ने दैनिक जागरण के इस पहल को काफी सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में सद्भावना व सरस जीवन शैली का संदेश मिलता है।

0 comments:

Post a Comment