अररिया : भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी अशफाक आलम को उनकी सेवानिवृति पर बैंक की मुख्य शाखा में आयोजित एक समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी। सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टेट बैंक के जोनल व स्थानीय अधिकारी व बैंक कर्मी मौजूद थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने लीड बैंक कार्यालय में अधिकारी के रूप में पदस्थापित श्री आलम के मृदुभाषी स्वभाव की भरपूर सराहना की तथा उसे उनके व्यक्तित्व की ताजगी का राज बताया। वक्ताओं ने कहा कि अशफाक बाबू हर वक्त बैंक कार्य से आने वाले लोगों की सहायता को तत्पर रहते थे तथा किसी से बिगड़ कर बात नहीं करते थे। इससे सैकड़ों युवा बैंकरों ने प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास किया है।
कार्यक्रम में एसबीआई की जोनल कमेटी के प्रेसीडेंट रामायण प्रसाद, एजीएस संतोष झा, आरसीपीसी के चीफ मैनेजर आरएन कंठ, मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर वियोग कुमार, अशोक कुमार यादव, जिला सचिव चंदन कुमार, जोनल कार्यालय पूर्णिया के अरुण कुमार वर्मा, आरसीपीसी के दिलीप कुमार यादव, शाखा प्रबंधक अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय बैंक अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment