Tuesday, May 1, 2012

हास्य कवि सम्मलेन से बढ़ेगा बौद्धिक माहौल : सरफराज


जोकीहाट (अररिया) : बदलते समाजिक परिस्थितियों में दैनिक जागरण द्वारा आज आयोजित होने वाला हास्य कवि सम्मेलन एक स्वागत योग्य पहल है। कवि सम्मेलन से जिले के नवोदित कवियों एवं साहित्यप्रेमियों को सीखने एवं प्रेरित होने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा। वहीं हंसने-हंसाने के कई टिप्स भी श्रोताओं को मिलेंगे। ये बातें जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने कहा।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवियों में सुरेन्द्र शर्मा जैसी महान हस्ती के अररिया आगमन से बौद्धिक माहौल को बल मिलेगा। स्काटिश पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कुमार अनूप ने कहा भौतिकवादी युग में लोग साहित्य, कला में पिछड़ते जा रहे हैं। समय की मांग है कि साहित्य कला को जीवित रखने के लिए समय-समय पर साहित्य कला का प्रदर्शन होता रहे। साहित्य और कला सामाजिक मजबूती, आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को बढ़ावा देती है। आज होने वाले हास्य कवि सम्मलेन का प्रायोजन का दैनिक जागरण का पहल स्वागत योग्य है।

0 comments:

Post a Comment