Wednesday, May 2, 2012

दर्शकों ने लगायी हास्य गंगा में डुबकी


अररिया : दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन की हास्य गंगा में अररिया के सुधी दर्शकों ने देर तक डुबकी लगायी। दर्शकों ने न केवल कवियों की प्रस्तुति पर दाद दी बल्कि आयोजन के स्तर से लगातार मुग्ध होते रहे।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डा. सुरेंद्र दुबे, दिल्ली के अरुण जैमिनी, कानपुर के डा. सुरेश अवस्थी, फरीदाबाद के सरदार मंजीत सिंह जैसे हास्य व्यंग्य के महारथी फनकार उपस्थित थे और उन्होंने हास्य के फन से दर्शकों को बखूबी परिचित भी करवाया। शब्दजाल के माध्यम से तैयार हंसगुल्ले अररिया के दर्शकों को भाये भी खूब।
कवियों की हर प्रस्तुति पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो जाते थे। हालांकि प्राय: सभी कवियों ने यहां के सुधि श्रोताओं की खूब सराहना की। कवियों ने कहा कि जिस तहजीब व शांति पूर्ण माहौल में यहां के लोग नि:शब्द हो कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं उससे यह स्पष्ट हो गया है यह धरती साहित्यिक रूप से उर्वरा रही है तथा निश्चित रूप से यहां रेणु के संस्कार फलीभूत हो रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment