Tuesday, May 1, 2012

आरटीपीएस: ससमय नहीं हो रहा आवेदनों का निष्पादन


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में आरटीपीएस के तहत दिए गये आवेदनों का निष्पादन ससमय नहीं हो पा रहा है, जिस कारण आवेदकों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगों द्वारा आवाज भी उठाई गयी। बावजूद स्थिति यथावत बनी हुई है।
खजुरी बाजार निवासी दीपक कुमार बताते हैं कि जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र हेतु आरटीपीएस के तहत पांच माह पूर्व आवेदन किया गया जो आज भी अप्राप्त है। भरगामा के शंभू, महथावा निवासी रघुनंदन साह आदि लोगों की शिकायत है कि जाति, आय या आवास को लेकर आवेदन किया गया लेकिन आवेदन करने के महीनों बाद भी प्रमाण पत्र अप्राप्त है। आवेदकों की शिकायत है कि कर्मी विलंब के लिए किसी ठोस कारण का खुलासा भी नहीं करते हैं। कमोबेश यही स्थिति मोटेशन व आरटीपीएस के तहत दिए गए अन्य आवेदनों की भी बतायी जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता के पिछले लंबे दिनों से छुट्टी पर होने से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पाई है जबकि प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने आरटीपीएस के तहत आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं होने का प्रमुख कारण प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में कर्मी का अभाव बताया है। विभिन्न पदों पर जब तक सारी रिक्तियों को नहीं पूरा कर लिया जाता है तब तक आवेदनों का ससमय निष्पादन संभव नहीं है।

0 comments:

Post a Comment