फारबिसगंज (अररिया) : ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को जलाने के प्रयास का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संदर्भ में गोढि़यारी मोहल्ले की पीड़ित वकीला खातुन ने फारबिसगंज थाना में भादवि की धारा 498 ए और 34 के तहत कांड संख्या 162/12 दर्ज करायी है। प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी शादी करीब 15 वर्ष मो. जहांगीर अंसारी के साथ हुई थी और उसके चार बच्चे हैं। उसका पति दिल्ली में मजदूरी का काम करता है और समय-समय पर रुपया भेजता है। जबकि पीड़िता का ससुर मो. अंसारी, सास नूरजहां और देवर मो. शमीम दहेज तथा पति द्वारा भेजे गए रुपये की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक यातना देते रहते थे। गत 30 अप्रैल को सास ससुर ने जब फिर उससे रुपये की मांगी की तो उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद उन लोगों ने महिला के साथ बुरी तरह मारपीट किया और शरीर पर किरासन तेल डालकर जलाने का प्रयास किया गया।
वहीं फारबिसगंज थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मो. शमीम अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा में अररिया कारा भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment