अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कोशकीपुर में 16 वर्षीय किशोर इनायत की पीट पीटकर की गयी हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो मुख्य अभियुक्त फरमान एवं सिरमान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बैरगाछी पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व जमीन विवाद में युवक की हत्या की गयी थी। हत्या के बाद मृतक के पिता रहमान ने एक महिला समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। पुलिस के अनुसार शेष दो अन्य अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment