Wednesday, May 2, 2012

एक दर्जन घर राख

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड क्षेत्र के चातर लहटोरा गांव में मंगलवार को खाना बनाते वक्त लगी आग के कारण लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गये। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल घटना स्थल पर पहुंचकर नियंत्रण कर लिया। इस संबंध में पूर्व उप मुखिया बसीक आलम ने बताया कि मो. नजू के घर खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लग गयी जिससे मो. महबूब, डोमर अली, हारुण, अफरोज, फिरोज आदि का लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। जिसमें रखे गेहूं, चावल, मक्का, जेवर, कपड़ा, बर्तन, नजू के घर में रखा 10 हजार रुपया जल गया। वहीं सरपंच मो. इलियास ने बताया कि अबतक कोई सरकारी अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुंचे हैं।

0 comments:

Post a Comment