Tuesday, May 1, 2012

61 छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित

पलासी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोगजान भाग में रविवार को बालिका पोशाक योजना के तहत 61 छात्राओं के बीच पोशाक राशि उप प्रमुख इम्तियाज आलम की देखरेख में वितरित किया गया। मौके पर प्रखंड साधनसेवी मो. नोमानी, प्र.अ. तरन्नुम सुल्ताना, शहबाज आलम, अवधेश कुमार सिंह के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरगिस खातून, सचिव शम्शा खातून मौजूद थे। प्रधनानाध्यापक तरन्नुम सुल्ताना ने बताया कि विद्यालय के कुल 481 छात्र छात्राओं के बीच पोशाक राशि वितरित किया गया।

0 comments:

Post a Comment