Saturday, May 5, 2012

कुख्यात राठौर बंधु ने मांगी दो लाख की रंगदारी


अररिया : चार दिन पहले जमानत पर छूटे कुख्यात राठौर बंधु ने ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में फायरिंग कर दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी। पुलिस इस मामले में दिनेश राठौर एवं उनके छोटे भाई विनोद राठौर गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दस वर्ष से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद चार दिन पूर्व ही वे दोनों जमानत पर रिहा हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने दोनों भाईयों के पुराने रिकार्ड खंगालने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है।
दिनेश की गिरफ्तारी पुलिस ने सिमराहा कालोनी से तथा विनोद को फारबिसगंज के कटघरा से बुधवार की रात की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने दोनों से जरूरी पूछताछ की तथा राठौर के सहयोगियों पर पुलिस को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है। मौके पर श्री लांडे ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद दोनों भाईयों को आपराधिक चरित्र के लोगों से दूर रहने की हिदायत दी गयी थी। लेकिन ऐसे लोगों से दूर रहने की बात तो दूर राठौर बंधू क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से लोगों को डराना धमकाना भी शुरू कर दिया था। डराने धमकाने की शिकायतें भी लगातार उन्हें मिलने लगी थी। एसपी ने दोनों भाईयों के पिछले आपराधिक रिकार्ड को फिर से खंगालने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया है। ताराबाड़ी थाना में पप्पू सिंह ने घर पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में थाना कांड संख्या 33/12 दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रात करीब नौ बजे सौरगांव के मुखिया मनोज सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ घर में बैठे थे। इसी बीच दिनेश एवं विनोद वहां पहुंचे और घर बनाने के नाम पर तत्काल दो लाख रूपये की मांग की। रूपये देने से इंकार करने पर दोनों भाईयों ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की और जाते जाते पांच लाख रूपये बतौर रंगदारी पहुंचाने की बात कही। फायरिंग की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग घर पहुंचने लगे तो वे दोनों वहां से भाग निकले। गिरफ्तारी में नगर थाना, ताराबाड़ी, पलासी एवं स्पेशल दस्ता की टीम शामिल थी।

0 comments:

Post a Comment