Saturday, May 5, 2012

यूपी से अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद

भरगामा (अररिया) : यूपी पुलिस ने दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर से तीन माह से कथित रूप से अपहृत लड़की को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गुरुवार को भरगामा पंचायत के जामुआन गांव से बरामद कर लिया है। मामले के बाबत यूपी पुलिस एसआई नवाब अहमद ने बताया की लड़की के पिता याकुब खां ने दनकौर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। मामले के बाबत भरगामा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि नुरानी (काल्पनिक नाम) को गांव के धर्मेन्द्र पिता राजकुमार के घर से बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि धमेन्द्र मजदूरी करने जनपद गौतम बुद्ध नगर गया था और वहीं से उक्त लड़की को अपने घर लाकर रखा था। लड़की की बरामदगी में एएसआई देवराज राय, एसआई रामदेव यादव व चौकीदार सुभाष सिंह का योगदान सराहनीय रहा।

0 comments:

Post a Comment