Monday, April 30, 2012

सब कुछ गंवा चुके परिवारों को भी नही मिली राहत


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के कुर्मी टोला में 12 दिनों पूर्व भीषण अगलगी में सब कुछ गंवा चुके परिवारों को खाने के लिए अन्न तो नही दिया गया परंतु धूप से बचने के लिए प्लास्टिक देकर राहत के नाम पर खानापू‌िर्त्त मात्र की गयी।
करीब छह दर्जन से अधिक परिवार इस चिलचिलाती धूप में तंबू गाड़कर अपना जीवन यापन कर रहे है। हालांकि जनप्रतिनिधि एवं समाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से राहत सामग्री बांटी गई पर यह राहत नाकाफी साबित हुई है।
अग्निपीड़ितों की सबसे बड़ी समस्या आवास की है। अग्निपीड़ित लखन राय, कमलेश्वरी राय, विन्देश्वरी राय, जामुन राय, विनोद राय, उभेद लाल राय, गुलाब चंद राय, गणेश राय आदि ने बताया कि हम लोग इस भीषण अग्निकांड में सब कुछ गंवा चुके। प्रशासन के द्वारा राहत के नाम पर प्लास्टिक के अलावा कुछ प्राप्त नही हुआ। हालांकि सांसद प्रदीप सिंह द्वारा राहत के नाम पर वस्त्र एवं भोजन दी गयी।

0 comments:

Post a Comment