अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के कोशकीपुर में सोमवार को जमीन विवाद में 16 वर्षीय किशोर इनायत की हत्या बांस खूंटा से मार मारकर कर दी गयी। पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज मिस्त्री रहमान एवं उनके पड़ोसी फरमान आदि के बीच जमीन विवाद चल रहा है। घटना के दिन सीमा मापने के लिए एक पक्ष के लोग रस्सी गिरा रहे थे। बगल में बैठे मिस्त्री का लड़का इनायत को फरमान ने रस्सी बंधा खूंटा पकड़ने के लिए कहा। लेकिन इनायत एवं उसके पिता मिस्त्री ने बिना अमीन के जमीन मापी करने से इंकार कर दिया। इसी बात पर फरमान, सिरमान, जमील ने खूंटा से पीट पीट कर युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर डाला। चोट लगते युवक बेहोश हो गया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी।
0 comments:
Post a Comment