Monday, April 30, 2012

साल भर में ही पीसीसी सड़क जर्जर

फारबिसगंज (अररिया) : एक तरफ करोड़ों रुपये खर्च कर पीसीसी सड़कें बनाई जा रही हैं किंतु दूसरी तरफ इसके रख-रखाव के प्रति स्थानीय प्रशासन सजगता नहीं दिखाती जिससे ये समय से पहले टूटने भी लगती हैं। सुभाष चौक से विक्रांत चौक कृषि बाजार समिति को जाने वाली पीसीसी सड़क इसका उदाहरण है। उक्त सड़क को बने एक वर्ष भी नहीं बीते हैं कि यह टूटने लगी है। सड़क की हालत जर्जर हो गई है। जबकि बाजार समिति प्रागंण में भारी वाहनों के आने-जाने के लिए अशोका पेट्रोल पंप की बगल वाली सड़क को फिर से चालू करने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई थी। इससे पीसीसी सड़क के टूटने, सुभाष चौक पर सड़क जाम की भीषण समस्या तथा यातायात की समस्या का समाधान भी एक साथ हो किंतु अब तक इस दिशा में कारगर पहल नहीं हो सकी। फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह, फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद कापरी के द्वारा इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बात पूर्व में भी कही गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई होती दिख नहीं रही है, इधर करोड़ों से निर्मित सड़क साल भर में ही दम तोड़ने लगी है।

0 comments:

Post a Comment