नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 स्थित नरपतगंज फारबिसगंज के बीच पलासी शिव मंदिर के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में प्रखंड मुख्यालय से अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम तोड़ वाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मृतक की पहचान पलासी पंचायत के वार्ड नं. 1 के विद्यानंद दास के पुत्र अजय दास के रूप में की गयी है। जानकारी अनुसार राघोपुर से फारबिसगंज जा रही मिनी बस बीआर 50 ए 1161 ने पलासी शिव मंदिर के समीप फारबिसगंज आ रहे साइकिल सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घटना के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने लगे किंतु ग्रामीणों ने बस को फारबिसगंज के पास पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों बबाल काटा तथा सड़क जाम रखा। सड़क जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह, अनि विपिन कुमार, इन्द्रेव पासवान, अरुण कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया एवं घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मुखिया कमलेश्वरी यादव पूर्व मुखिया किसन दास अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह आदि के आश्वासन पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने जाम हटाया तथा पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमाटम हेतु अररिया भेजा। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
0 comments:
Post a Comment