Monday, April 30, 2012

जल संरक्षण: 7.5 लाख की लागत से दो तालाबों का निर्माण शुरू



कुर्साकांटा (अररिया) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत कुर्साकांटा पंचायत के मौजा मरातीपुर एवं डहुवा बाड़ी में जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 7 लाख 47 हजार की राशि से दो तालाबों का खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया। मनरेगा योजना अंतर्गत सभी 13 पंचायतों में जल संरक्षण हेतु कुल 26 तालाबों का निर्माण प्रारंभ करने संबंधी डीएम के निर्देश के मद्देनजर रविवार को इसकी शुरूआत कुर्साकांटा पंचायत से शुरू की गई। ग्रामीण मजदूर द्वारा यह खुदाई का कार्य उत्साह पूर्वक प्रारंभ किया गया। मौके पर मुखिया मुश्ताक अली, समिति सदस्य श्याम कुमार मंडल, आरएस सतनजीत कर्ण, तकनीकी सहायक अरविंद कुमार, वार्ड सदस्य राजू राय, मो. वारिस, सुरेश मंडल आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment