अररिया : बीते बुधवार को कटिहार के फलका में दुर्घटना के शिकार हुए छात्र सुशील कुमार पोद्दार की मौत सोमवार को चिकित्सा के दौरान सिलीगुड़ी में हो गयी। वह चार दिनों से सिलीगुड़ी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा था। इसके साथ ही उक्त घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। अचानक चार युवकों की मौत से अररिया के लोग काफी दुखी है। वहीं छात्र की मौत से ओमनगर में करुण क्रंदन से फिर माहौल गमजदा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के शुभ चिंतक व परिजन शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने में लगे हैं।
ज्ञात हो कि बारात लेकर लौट रही सूमो गाड़ी फलका के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस घटना में सुरेश मंडल,पूर्व वार्ड पार्षद अरुण साह के छोटे भाई भारती एवं एक अन्य की मौत हो गयी थी। सुजीत, सुशील, सोनू व राजू बुरी तरह जख्मी हो गये थे। सभी जख्मियों को पूर्णिया में भर्ती कराया गया था। लेकिन सुशील की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सिलीगुड़ी रेफर कर दिया था। जहां चार दिन बाद उनकी मौत हो गयी।
0 comments:
Post a Comment