बथनाहा(अररिया) : रविवार को अपराह्न बथनाहा ओपी क्षेत्र के सहबाजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1क मुस्लिम टोला में आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि मो. सिद्दीक के गोहाल से आग निकलकर पूरे गांव में फैल गयी। देखते-देखते करीब दर्जनों घर आग की भेंट चढ़ गयी। फारबिसगंज से पहुंचे अग्निशमन दल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पीड़ितों में मो. सद्दीक, मो. वकील, मो. जमील, मो. बुधि, शोभित, सोजित, नाजिब, आजाद, सिद्दीक, हफीज, रफीज, रशीद, फिरोज, इशहाक, मोसमात जुमला खातून आदि शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment